- पैनल्टी का भुगतान न करने पर काटी नगर निगम ने आरसी
- इससे पहले 1 से 10 लाख तक की पैनल्टी वालों की काटी थी आरसी
देहरादून (ब्यूरो): नगर निगम ने पूर्व में पकड़े गए अपार्टमेंट और होटलों को 10-10 हजार रुपये के नोटिस जारी किए थे। नोटिस के बाद पैनल्टी का भुगतान न करने पर अब नगर निगम ने 86 अपार्टमेंट समेत 116 होटल-रेस्टोरेंट और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों से वसूली की रिकवरी को आरसी की कार्रवाई की है। इससे पूर्व एक से लेकर 10 लाख रुपये की पैनल्टी वालों की आरसी जारी की गई थी। नगर निगम ने आरसी पर कार्रवाई के लिए सूची डीएम को भेज दी है।
86 अपार्टमेंट समेत 116 होटल शामिल
नगर निगम की ओर से जारी की गई 116 आरसी में 86 अपार्टमेंट शामिल हैं। जबकि 20 व्यापारिक प्रतिष्ठा हैं। इन सभी पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने का भुगतान न करने पर अब नगर निगम ने सभी की आरसी जारी की है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद राजस्व विभाग जल्द वसूली की कार्रवाई करेगा। ये सभी अपार्टमेंट और होटल नगर निगम के डो-टू-डोर कलेक्शन में शामिल नहीं थे। ये अपना कूड़ा अपने वालों से इधर-उधर खुले में फेंक कर शहर में जगह-जगह कूड़ाघर बना रहे थे।
कैंट बोर्ड पर 20 लाख पैनल्टी
नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कैंट बोर्ड की गाडिय़ां सहस्रधारा में खोले नाले में कूड़ा बहा रही थी। शिकायत पर कैंट बोर्ड की दो गाडिय़ों को नगर निगम की टीम ने मौके से पकड़ा गया। दोनों गाडिय़ों पर 10-10 लाख यानि 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा रेसिजोन रेजीडेंसी मयूरी विहार का वाहन भी कारगी मे खुले में कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया। इस पर भी 10 लाख रुपये की पैनल्टी लगाई गई। इसके अलावा 8 अपार्टमेंट और होटलों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा न करने पर सभी को आरसी जारी की गई है।
10 हजार की पैनल्टी पर इन होटलों की कटी आरसी
होटल सनराइज
रेड फोक्स
डोमिनोज
केएफसी
स्टार वुड
तिरुपति
अभिनंदन
अनमोल
गलेक्सी
टाऊन टेबल
वाइस राय इन
पर्ल ग्रांड
1-1 लाख के पैनाल्टी पर इनकी कटी आरसी
ज्वाल्पा अपाार्टमेंट, डालनवाला
आनंदा विला, न्यू रोड
द अल्टीमेट अपार्टमेंट, डालनवाला
कैलाश टावर अपार्टमेंट, न्यू रोड
गंगा अपार्टमेंट, डालनवाला
सिद्धार्थ अपार्टमेंट रेसकोर्स
लार्ड कृष्णा क्रेस्ट, एमकेपी रोड
आईबीएसम टावर, डालनवाला
-116 अपार्टमेंट और होटलों की कटी 10-10 हजार की आरसी
- 20 लाख की पैनाल्टी है कैंट बोर्ड पर
10 लाख का जुर्माना है रेसिजोन रेजीडेंसी पर
कूड़े को नाले और खुले में डालने वाले अपार्टमेंट, होटलों-रेस्टोरेंटों पर पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बाद जुर्माने राशि को जमा न करने पर इनके खिलाफ रिकवरी को आरसी की कार्रवाई की गई। सूची डीएम को भेजी जा रही है। अब ये सभी अपार्टमेंट और प्रतिष्ठान डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में शामिल होंगे।
डॉ। अविनाश खन्ना, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी