कैंट कोतवाली पुलिस ने करीब 200 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री को किया नष्ट
- चांदमारी गांव से एक किमी अंदर नदी किनारे जंगल में बन रही थी कच्ची शराब
देहरादून, 4 जून (ब्यूरो)। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पूरे प्रदेश के साथ ही दून जिले में पुलिस का स्पेशल कैंपन जारी है। इसी क्रम में कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इलाके में कई लोग कच्ची शराब बनाने के कारोबार में जुटे हुए हैं। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। सैटरडे को पुलिस ने टीम गठित कर क्षेत्र में छापेमारी की। पता चला कि चांदमारी गांव से नदी के किनारे करीब 1 किलोमीटर अंदर घने जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है। इस दौरान पुलिस को घने जंगल के बीच कच्ची शराब बनाने का अड्डा मिल गया। जहां पर शराब बनाने की सामग्री जैस लहन व बर्तनों के साथ करीब 200 लीटर सामग्री नष्ट की गई। पुलिस ने शराब बनाने के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरणों व बर्तनों को कब्जे में लिया। जैसे ही पुलिस की इस कार्रवाई का पता चला, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की।
नशे का ज्वार, 73 परसेंट ज्यादा नशा कारोबार
-ड्रग फ्री देवभूमि के तहत पुलिस का एक्शन जारी
-लाख कोशिशों के बावजूद नशे पर नहीं लग पा रही रोक
देहरादून,
तमाम एक्सपेरीमेंट, अवेयरनेस कैंपेन और हजारों की संख्या में पुलिस से लेकर कई सरकारी एजेंसियों की धरपकड़ व छापेमारी। बावजूद इसके लिए राजधानी दून में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत इस वर्ष बड़ी मात्रा भी छापेमारी की। पता चला कि गत वर्ष की तुलना में इस साल नशे की सामग्री में 73 परसेंट का इजाफा हुआ है। स्पष्ट है कि बड़ी मात्रा में दून शहर में नशे के सौदागर नशे का कारोबार संचालित कर रहे हैं। इसीलिए पुलिस के हाथ इतनी बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की गई है।
नशे की इन सामग्रियों की सबसे ज्यादा सप्लाई
-चरस
-अफीम
-स्मैक
-गांजा
-भांग
-डोडा पोस्त
-नशे के कैप्सूल
-नशे के इंजेक्शन
-नशे की गोलियां
अफीम रिकवरी में 100 परसेंट तक ग्रोथ
पुलिस के वर्ष 2023 के आंकड़े इस बात की तस्दीक करने के लिए काफी हैं कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इस बार जहां गत वर्ष की तुलना 73 परसेंट ज्यादा रिकवरी की। वहीं, अफीम में 100 परसेंट रिकवरी में बढ़ोत्तरी दर्ज की है। पुलिस अधिकारी मानते हैं कि दून में अब अफीम की खपत में भी वृद्धि हुई है। ऐसे ही नशीले गोलियों में 140, चरस में 67 परसेंट ग्रोथ दर्ज की है।
वर्षवार इतना नशा किया बरामद
वर्ष 2021
नशा----अभियोग----मात्रा--कीमत---आरोपी
चरस---34--11922 --1192200--37
स्मैक--128--2181--2182200--133
अफीम---2--2311--46220--4
गांजा---21--158182--158182--22
भांग---1--2800--2800--1
डोडा पोस्त---2--60515--121030
नशीली गोली--2--1738--17380--2
नशीले इंजेक्शन--2--65--6500--2
नशीले कैप्सूल--5--4692--93840--6
हेरोइन---10--80.81--1616200--13
----
वर्ष 2022
नशा----अभियोग----मात्रा--कीमत---आरोपी
चरस---29--10708--1070800--33
स्मैक--122--1291--12919000--125
अफीम--0--0--0--0
गांजा---24--8991--1349865--25
भांग---0--0--0--0
डोडा पोस्त---0--14000 --700000
नशीली गोली--1--5250--262500--1
नशीले इंजेक्शन--2--768--38400--2
नशीले कैप्सूल--3--1532--15320--3
----------
वर्ष 2023
नशा----अभियोग----मात्रा--कीमत---आरोपी
चरस---32--17888--1788800--39
स्मैक--86--2130.14--21301400--95
अफीम--1--53--1060--1
गांजा---18--126574.5--1898.618--24
डोडा पोस्त---2--52130--2606500--2
नशीली गोली--1--12570--62850--1
नशीले इंजेक्शन--1--1008--50400--1
नशीले कैप्सूल--2--58096--580960--4
(कीमत रुपए व मात्रा ग्राम में।)
::वर्षवार नशा, कीमत व आरोपी:::
वर्ष 2023
कुल आरोप--147
कुल कीमत--28290588
कुल आरोपी--167
वर्ष 2022
कुल आरोप--181
कुल कीमत--16355885
कुल आरोपी--189
वर्ष 2021
कुल आरोप--207
कुल कीमत--25076552
कुल आरोपी--221
::वर्ष 2023 में नशे के कारोबार में बढ़ोत्तरी
-चरस में 67
-स्मैक में 65
-अफीम में 100
-गांजा में 41
-डोडा पोश्त में तीन गुना
-नशीले इंजेक्शन में 31
-नशीली गोली में 140
-नशीले कैप्सूल में 37
-ओवरआल पूरे नशे के कारोबार में 73 परसेंट बढ़ोत्तरी
(बढ़ोत्तरी परसेंटेज में।)
dehradun@inext.co.in