- तकरीबन 6 माह की तय समयावधि में करीब 16 करोड़ में बनकर तैयार हुआ पुल
- सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे किए जाएं निर्माण
देहरादून, ब्यूरो: खास बात यह है कि रानीपोखरी पुल महज 6 माह में बनकर तैयार हुआ। इस पर करीब 16 करोडृ रुपये खर्च हुए। हालांकि इस पुल पर यातायात संचालन बीते 10 अगस्त से शुरू हो गया था। फ्राइडे को सीएम ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर पुल को पूरी तरह से जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया कि अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं किसी भी कार्य योजना को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
सीएम ने की ये घोषणाएं
डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सनगांव पुल से कंडोली खर्क मोटर मार्ग का निर्माण।
- लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दुधली वन विभाग मार्ग की मरम्मत।
- श्री कालू सिद्ध मंदिर से धन्याड़ी तक वन विभाग मोटर मार्ग का निर्माण।
- हर्रावाला में राजकीय कन्या हाईस्कूल के लिए 3 कक्ष और शौचालय निर्माण।
पूरे गढ़वाल को जोड़ता है पुल
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी पुल के लोकार्पण पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी। इस दौरान सीएम ने कहा राजधानी देहरादून और ऋषिकेश के साथ ही गढ़वाल को जोडऩे वाला यह पुल अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को भी सुगमता होगी।
शीतला पुल का भी किया लोकार्पण
विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग के शीतला नदी के ऊपर 180 मीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया। केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत शीतला नदी पुल के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए।
पिछले साल बह गया था पुल
रानीपोखरी पुल पिछले साल 27 अगस्त को आपदा की भेंट चढ़ गया था। जाखन नदी में आए भारी सैलाब में पुल का एक हिस्सा बह गया था। नए पुल की स्वीकृति और निर्माण की फार्मालिटी में करीब छह माह लग गया। फरवरी में पुल का निर्माण शुरू किया गया। 10 अगस्त 2022 को जाखन नदी में बाढ आने से वैकल्पिक मार्ग डूब गया था। इसके बाद नए पुल को लोकार्पण से पूर्व आनन-फानन में ट्रैफिक के लिए खोला गया, लेकिन फ्राइडे को सीएम ने विधिवत रूप से पुल को लोकार्पित कर पब्लिक को समर्पित किया।
dehradun@inext.co.in