-राज्यपाल व सीएम धामी ने किया शुभारम्भ, 5 मार्च तक आम लोगों के लिए फ्री एंट्री
देहरादून, (ब्यूरो)।
आखिरकार हर वर्ष राजभवन में मोस्ट अवेटेड रहने वाले वसंतोत्सव का फ्राइडे से आगाज हो गया है। राज्यपाल ले।जन।गुरमीत सिंह(रिटा।) व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन के प्रागंण में वसंतोत्व-2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी भी मौजूद रहे।
बैंड की धुन, कराटे में करतब ने किया मंत्रमुग्ध
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने पुष्पों की लड़ी काटकर व शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को हवा में छोड़कर वसंतोत्सव का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने राजभवन कैंपस में स्थित नक्षत्र वाटिका पर बनी लघु फिल्म का भी विमोचन किया। वहीं, डाक विभाग की ओर से इस वर्ष के लिये चयनित तिमरू के विशेष डाक आवरण को लॉन्च करते हुए डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। पहले दिन आईएमए के बैंड धुनों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। गोरखा राइफल्स के जवानों की ओर से खुखरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। जबकि, देव संस्कृति विवि हरिद्वार के स्टूडेंट्स ने योगासन कर करतब दिखाये। आईटीबीपी के जवानों ने भी कराटे के प्रदर्शनों के साथ दर्शकों को रोमांचित किया।
यहां के पुष्पों की खूबसूरती जुदा
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष तीन दिवसीय वसंतोत्सव को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। गत वर्ष प्रतियोगिता में 200 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों व स्वयं सहायता समूहों ने पार्टिसिपेट किया। जिनकी संख्या इस वर्ष बढ़कर 535 तक पहुंच गई है। कहा, महोत्सव से उत्तराखंड कृषि व उद्यानीकरण के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। यहां के पुष्पों में अलग ही सौंदर्य और दिव्यता है, जो उत्तराखंड को आने वाले समय में पुष्प प्रदेश बनाने की ओर ले जायेगा। पुष्पों से आने वाला समय खुशहाली और समृद्धि का होने वाला है। राज्यपाल ने सीएम व कृषि मंत्री की सराहना की। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वसंतोत्सव की सभी को बधाई दी, कहा ये उत्सव लोगों को प्रकृति से जुडऩे का भी संदेश देता है। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रोत्साहित करता है। इससे किसानों को भी प्रोत्साहन के साथ ही लोकल प्रोडक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा।
ऐसे रही पहले दिन की शुरुआत
-राज्यपाल, सीएम व कृषि मंत्री ने वसंतोत्सव की प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों को विजिट किया।
-पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों से की मुलाकात।
::स्प्रिंग फेस्टिवल में कई कैटेगरीज के पार्टिसिपेंट्स::
-कट फ्लॉवर (पारंपरिक) में 698
-कट फ्लॉवर (गैर पारंपरिक) में 191
-पॉटेड प्लांट (प्राइवेट नर्सरी) में 22
-लूज फ्लॉवर में 42
-पॉटेड प्लांट(गैर पुष्प) में 17
-कैक्टस व सेकुलेंट में 13
-हैंगिंग पॉट में 27
-ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 22
-लॉन में 17
-फ्रैश पेटल रंगोली में 8
-पेंटिंग में 946
इस वर्ष नई कैटेगरीज::
-छतों पर सब्जी उत्पादन की में 12
-बोनसाई में 23
-टेरेरियम में 7
-शहद में 33
5 को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
फ्राइडे को कुल 16 श्रेणियों की 62 उपश्रेणियों में कुल 2076 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद 5 मार्च 2023 को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
हर तरफ नजर आए स्टॉल्स
वसंतोत्सव में राजकीय, निजी संस्थानों व लोगों द्वारा कुल 413 स्टॉल लगाये गये। इसके अलाव 395 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों व स्वयं सहायता समूहों के भी स्टॉल्स शामिल रहे। पुष्प उत्पादकों व विक्रेताओं की बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए औद्यानिक बोर्ड की ओर से क्रेता-विक्रेता सभा का आयोजन भी किया गया।
dehradun@inext.co.in