देहरादून, (ब्यूरो): सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। खास बात ये है कि पुलिस की इस कार्रवाई रायपुर थाना पुलिस अव्वल है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले डेढ़ से दो महीने में रायपुर पुलिस ने करीब साढ़े आठ से ज्यादा लोगों को दबोचा। संडे रात को भी 51 पियक्कड़ों को पकड़ कर पुलिस थाने लाई। इस दौरान इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे 21250 रुपए का जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सख्त हिदायत भी दी।

संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर
रायपुर थाना पुलिस के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर एसएसपी दून के निर्देशों के क्रम में अभियान जारी है। लगातार चेकिंग की जा रही है। इसको देखते हुए संडे शाम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चूना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 51 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्हें सख्त हिदायत देते हुए उन सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए उन पर 21250 का जुर्माना भी वसूला गया। बदले में आरोपियों ने पुलिस को भरोसा दिया कि वे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे। थाना पुलिस के मुताबिक फेस्टिव सीजन को देखते हुए क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

dehradun@inext.co.in