देहरादून (ब्यूरो) उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है। लगातार चार दिन से ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, सोमवार दोपहर बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर झोंकेदार हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। देहरादून में कहीं-कहीं बौछारों के कारण गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे और आसपास के क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर मौसम शुष्क बना रह सकता है।

dehradun@inext.co.in