देहरादून (ब्यूरो)। फ्राइडे को दून को मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस कम 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दून में लगातार तीसरे दिन में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश बूंदाबांदी से आगे नहीं बढ़ पाई। मात्र 0.9 मिमी बारिश दून में दर्ज की गई।
कल से फिर बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सैटरडे को दून सहित राज्यभर में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन संडे और मंडे को फिर से हल्की बारिश के आसार हैं। संडे को राज्य में ज्यादातर जगहों में हल्की बारिश और 2500 मीटर तक की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने की संभावना है। 6 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 7 दिसम्बर को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय के कोहरा छाये रहने की संभावना है।
बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग ने 5 दिसंबर के बाद राज्यभर में ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। इस दौरान बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने और बिजली व टेलीफोन लाइनों को नुकसान पहुुंचने की भी संभावना जताई गई। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ठंड में विशेष सावधानी रखने की सलाह दी गई है।
एडवाइजरी जारी की
विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को 2500 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर सड़कों से बर्फ साफ करने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। वाहन चालकों को बर्फ वाली सड़कों पर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। आम लोगों को ज्यादा देर तक ठंड में न रहने की सलाह दी गई है। गरम कपड़े पहनने और सिर, हाथ, पैर और गर्दन को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है।