देहरादून ब्यूरो।
देहरादून जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला कुछ कम हुआ है। ट्यूजडे को दून में बारिश नहीं हुई। वेडनसडे को कुछ जगहों पर तेज बौछारें पड़ी, जबकि थर्सडे को भी बारिश नहीं हुई। इसके बावजूद ऋषिकेश क्षेत्र की एक रोड तो 20 अगस्त के बाद से बंद है। धारकोट-तंगोली बडेरना मोटर मार्ग 20 अगस्त को हुई भारी बारिश के दौरान इस रोड का 60 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया था। तब से अब तक इसे खोला नहीं जा सका है। यह रोड 30 सितंबर तक खोले जाने की उम्मीद जताई गई है।
सिटी से लगती रोड भी बंद
दून सिटी से लगती की एक रोड 5 सितंबर के बाद से बंद है। नालापानी से अपर आमवाला तक की यह रोड पॉलीटेक्निक होते हुए आईटी पार्क तक बंद है। बताया जाता है कि पुलिया के नीचे कटाव हो जाने और विंग वॉल टूट जाने के कारण यह रोड बंद है। दावा किया गया है कि इस रोड पर ट्रैफिक शुरू करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। 30 सितंबर तक इस रोड पर ट्रैफिक शुरू कर दिये जाने का दावा किया गया है।
कुल 22 रोड बंद
देहरादून जिले में अब कुल 22 रोड बंद हैं। थर्सडे को 5 बंद रोड खोलने में सफलता मिली। अब जो रोड बंद हैं, उनमें 2 राज्य मार्ग, 1 मुख्य जिला मार्ग और 19 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर रोड हाल के दिनों में हुई बारिश से बंद हुए हैं। सभी बंद रोड खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। एक या दो दिन में सभी रोड खुलने की उम्मीद जताई गई है।
अब बारिश नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि दून सहित राज्यभर में अब बारिश नहीं होगी। अगले 5 दिन राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कभी भी मानसून की विदाई हो सकती है। दून में जुलाई और अगस्त की तुलना में सितंबर में ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस महीने अब तक दून में 106 परसेंट ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस महीने दून में 436 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 211.7 मिमी बारिश होती है। सितंबर में पौड़ी को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।