- विदालना नदी पर निर्माणाधीन पुल की एप्रोच रोड का चल रहा काम
- पुल का 60 फीसदी काम हो चुका है अब तक पूरा
देहरादून, ब्यूरो: नदी में पुल के स्पान डालने का काम पूरी तरह बंद हो गया है। नवंबर तक पुल के तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। तब तक यात्रियों को नदी के रास्ते ही सफर करना पड़ेगा। हालांकि लेकिन नदी का जल स्तर तेज होने से पुलिस-प्रशासन ने इस सड़क से आवाजाही बंद कर दी है।
टोल बनने के बाद बढ़ा ट्रैफिक
दरअसल देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर जब से डोईवाला के पास लच्छीवाला में टोल-प्लाजा शुरू हुआ है, तब से इस रूट पर ट्रैफिक कई गुना बढ़ गया है। लोग टोल टैक्स की चक्कर से इस रूट पर अधिक आवाजाही करने लगे हैं, जिस वजह से रायपुर थानों रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इस रोड पर पहले ही भोगपुर और बड़ासी में नदी के ऊपर तीन पुल बनाए जा चुके हैं। ये चौथा पुल बन रहा है।
14.37 करोड़ से हो रहा पुल का निर्माण
विदालना नदी पर निर्माणाधीन 2 लेन पुल 240 मीटर लंबा है। पुल की लागत 14.37 करोड़ रुपये है। इस पुल के बनने से दून शहर के साथ ही आस-पास के सैकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा। इस पुल से ऋषिकेश का सफर वाया रायपुर से और आसान हो जाएगा। पुल का करीब 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस पुल का निर्माण अस्थाई खंड, लोक निर्माण विभाग, ऋषिकेश कर रहा है।
लगातार बारिश से कार्य प्रभावित
बरसात में पुल का निर्माण प्रभावित हो रहा है। पुल पर 5 स्पान है, जिसमें से दो बनकर तैयार हो गए हैं। बाकी 3 स्पानों का काम नदी का जल स्तर बढऩे से रोक दिया गया है। पुल पर आधे से ज्यादा स्लैब डल चुके हैं। आजकल एप्रोच रोड का काम चल रहा है, लेकिन बारिश के चलते एप्रोच रोड का काम भी प्रभावित हो रहा है। बारिश से पुल निर्माण की गति थोड़ा धीमी पड़ गई है।
9 नवंबर से पहले खुल सकता है पुल
विदालना नदी पर निर्माणाधीन पुल से सफर नवंबर तक शुरू हो सकता है। हालांकि एग्रीमेंट के तहत कार्य पूर्ण करने की अवधि अगले साल जनवरी में है, लेकिन विभाग ने कम्पलीशन अवधि से दो माह पूर्व पुल का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व पुल को यातायात के लिए खोला जा सकता है।
विदालना नदी पर निर्माणाधीन पुल का काम जारी है। पुल पर 5 स्पानों में से स्पान डाल दिए गए हैं। तीन स्पान का काम नदी में अधिक पानी आने से रोक दिया गया है। बरसात में कार्य करने में कठिनाई हो रही है। पुल के वर्क कंप्लीसन की अवधि जनवरी 2023 तक है,लेकिन नवंबर तक पुल को कंप्लीट कर दिया जाएगा।
धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, अस्थाई खंड, ऋषिकेश
dehradun@inext.co.in