देहरादून ब्यूरो। दून में सैटरडे को दिन भर बारिश होने के बाद शाम को कुछ देर बारिश थमी रही। देर रात बारिश का सिलसिला फिर शुरू हुआ और सुबह तक जारी रहा। इस दौरान दून में 105.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। काशीपुर में इस दौरान सबसे ज्यादा 126 मिमी बारिश हुई। कोटद्वार में भी 105 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के अन्य कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। दून में संडे को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 32 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री कम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आज हल्की बारिश
मौसम विभाग ने मंडे को देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कई जगहों पर तेज बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। राज्य के अन्य जिलों में ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। ट्यूजडे से एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढऩे की संभावना जताई गई है। ट्यूजडे ओर वेडनसडे को देहरादून सहित कुछ अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दून में 22 रोड बंद
डिजास्टर कंट्रोल रूम में मिली सूचना के अनुसार देहरादून में संडे सुबह तक 22 रोड बंद थे। इनमें 4 स्टेट हाईवे और अन्य रूरल रोड शामिल हैं। राज्यभर में भी करीब 200 सड़कें सुबह तक बंद थी। इसमें से कुछ रोड शाम पर खोल दिये जाने की सूचना है।