देहरादून ब्यूरो। पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ भी दिया जाए तो देहरादून जैसे मैदानी क्षेत्र, जिसमें देहरादून और हरिद्वार जिलों को शामिल किया गया है, इनमें भी अब तक 72 सड़कें बंद हो चुकी हैं। अब तक 60 सड़कें या कहें कि 60 जगह सड़कें खोली जा चुकी हैं और 12 जगह अब भी सड़कें बंद हैं। देहरादून क्षेत्र में जो सड़कें अब तक बंद हुई हैं, उन्हें खोलने पर 29.15 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं। सड़कों पर पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 28.72 लाख रुपये और खर्च होने का आकलन किया गया है।
20 नेशनल हाईवे भी हुए बंद
मॉनसून सीजन में अब तक नेशनल हाईवे भी 20 बार बंद हो चुके हैं। राज्य में ज्यादातर नेशनल हाईवे चारधाम यात्रा मार्ग हैं और इन पर इन दिनों लगातार यात्रियों का आना-जाना लगा है। बंद होने वाले नेशनल हाईवे में बदरीनाथ मार्ग प्रमुख है। यह मार्ग सिरोबगड़ और खिचडू नाले के पास पिछले दिनों कई बार बंद हो चुका है।
195 रोड अब भी बंद
आंकड़ों के अनुसार 7 जुलाई तक राज्य में कुल 919 रोड बंद हुए। इनमें से 724 खोले गये और 195 बंद पड़े थे। 6 और 7 जुलाई को हालांकि बारिश काफी कम हुई, लेकिन इसके बावजूद 40 जगह रोड बंद हुई। इनमें 11 स्टेट हाईवे और 24 ग्रामीण सड़कें शामिल थी।
कौन सी सड़कें हुई बंद
विभाग रोड बंद रोड खोली अभी बंद
पीडब्ल्यूडी 609 515 94
एनएच 20 20 0
पीएमजीएसवाई 290 189 101
कुल 919 724 195
कितना हुआ नुकसान
विभाग अब तक खर्च जरूरत
पीडब्ल्यूडी 265.47 775.76
एनएच 26.60 98.66
पीएमजीएसवाई 197.44 383.5
कुल 489.505 1257.92
(लागत लाख रुपये में)
टिहरी में सबसे ज्यादा सड़कें बंद
जिलावार बंद होने वाली सड़कों की संख्या पर नजर डालें तो अब तक टिहरी में बारिश नॉर्मल स्तर पर है। 8 जुलाई सुबह तक टिहरी जिले में 196.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लेकिन, यहां बंद होने वाली सड़कों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां 132 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें से 127 खोल दी गई हैं और 5 अभी बंद हैं। टिहरी की तुलना में चमोली जिले में अब तक सामान्य से 62 परसेंट ज्यादा बारिश हो चुकी है, लेकिन इस जिले में बंद होने वाली सड़कों की संख्या 45 है। रुद्रप्रयाग जिले में भंी अब तक 45 सड़कें बंद हुई हैं, जबकि इस जिले में अब तक 334.6 मिमी बारिश हुई है, जो नॉर्मल से 8 परसेंट कम है।