देहरादून (ब्यूरो)। मई में दून में इस बार सबसे ज्यादा टेंपरेचर 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बाद में बीच-बीच में हो रही बारिश से मैग्जिमम टेंपरचर 29 डिग्री तक भी लुढ़का, लेकिन एक बार फिर से टेंपरेचर ने बड़ी छलांग लगाई है। ट्यूजडे को मैग्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मिनिमम टेंपरेचर भी नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

2.3 मिमी बारिश
दिन में तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद दून में मौसम मेें अचानक बदलाव आया। मौसम विभाग के अनुमान के उलट अचानक गजरने वाले बादल बनने लगे और सिटी में कुछ जगहों पर थोड़ी देर के लिए बौछारें पड़ी। इन बौछारों से शाम को गर्मी से कुछ राहत तो मिली, लेकिन इसके साथ में उमस भी बढ़ गई। ट्यूजडे को देहरादून के अलावा सिर्फ चंपावत में ही बारिश हुई। चंपावत में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस महीने 85 मिमी बारिश
दून में मई के महीने में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मार्च में मामूली बारिश के बाद अप्रैल में सिर्फ 2 मिमी के करीब बारिश दर्ज की गई थी। मई में 84.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो नॉर्मल से 55 परसेंट ज्यादा है। सामान्य रूप से मई में 53.4 मिमी बारिश होती है। राज्य के अन्य जिलों में भी मई का महीना नॉर्मल से ज्यादा बारिश वाला रहा। राज्य में नॉर्मल से 49 परसेंट ज्यादा बारिश हुई।

अगले कुछ दिन बारिश नहीं
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। वेडनसडे को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह सूखा रहने और टेंपरेचरन लगातार नॉर्मल से ज्यादा बने रहने की संभवना जताई गई है।