- दून रेलवे स्टेशन पर जारी है रिमॉडलिंग का काम

- मुरादाबाद से डीआरएम पहुंचे रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्शन को

देहरादून।

मुरादाबाद रेल मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचकर रिमॉडलिंग वर्क का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने डेवलपमेंट व‌र्क्स में कई बदलाव के निर्देश दिए।

टाइमफ्रेम में हों सारे काम

मंडे को डीआरएम तरुण प्रकाश, वरिष्ठ मंडलीय परिचालन प्रबंधक नवीन कुमार और अन्य अधिकारी मुरादाबाद से रेल मोटर कार के जरिए हर्रावाला स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वे हर्रावाला से बाइ रोड दून रेलवेस्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग वर्क का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान पावर केबिन की जर्जर बिल्डिंग देखी और उसके रिमॉडर्नाइजेशन कराने के निर्देश दिए। डीआरएम ने कंस्ट्रक्शन व इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट्स से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के साथ मीटिंग भी की। निर्देश दिए कि रिमॉडलिंग और प्लेटफार्म समतलीकरण का काम तय समय में पूरा किया जाए साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत भी दी।