देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि देहरादून में कॉल सेंटर के माध्यम से मोटी ठगी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी। इस दौरान पता चला कि एमकेपी चौक के पास ग्रामीण बैंक के सामने एक तीन मंजिला भवन पर ए टू जेड सॉल्यूशन नाम से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चल रहा है। एसटीएफ और साइबर पुलिस ने दबिश दी तो खुद पुलिस हैरत में पड़ गई। इस कॉल सेंटर में 300 से ज्यादा लोग अलग-अलग कम्प्यूटर और लैपटॉप पर काम कर रहे थे। तलाशी लेने पर सेंटर में 1 करोड़ 26 लाख 51 हजार 500 रुपये कैश मिले। पुलिस ने सभी 300 लोगों से पूछताछ की और 14 को गिरफ्तार किया। थाना साइबर क्राइम में केस दर्ज करवाया गया।
ठगी का तरीका
आरोपियों ने अवैध तरीके से ए टू जेड सॉल्यूशन के नाम से इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोला था। उन्होंने खुद को माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सपोर्टर बताकर फर्जी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था। इस सेंटर से विदेशी नागरिकों को डायलर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रोजन वायरस लैपटॉप रिपेयरिंग आदि सेवायें देने का झांसा दिया जाता था और उनसे क्यूआर कोड के माध्यम से मोटी अमाउंट ठग ली जाती थी।
कैश व कम्प्यूटर मिले
पुलिस को कॉल सेंटर में मारे गये छापे में 1,26,51,500 कैश मिला। इसके साथ ही 245 लैपटॉप और 61 कम्प्यूटर कई अन्य तरह के उपकरणों के साथ मिले। ये सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर सीज कर दिये गये। कॉल सेंटर में 300 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। सभी से पूछताछ करके कॉल सेंटर के बारे में जानकारी ली गई।
गिरफ्तार आरोपी
- मेघा रावत पुत्री विरेन्द्र सिंह रावत, निकट आईटी पार्क, थाना रायपुर देहरादून।
- विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता, सहस्रधारा रोड, थाना राजपुर देहरादून।
- दमन भल्ला पुत्र बनवारी लाल भल्ला, लुधियाना पंजाब, हाल स्कार्प अपार्टमेन्ट जाखन, देहरादून।
-राघव गुप्ता पुत्र स्व। सतीश कुमार गुप्ता, बुराड़ी, नई दिल्ली।
-यसप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह, देहरादून।
-लोकेश भनाली पुत्र रीवाग्री भनाली, देहरादून।
-करनजीत सिंह, पुत्र पलविन्दर सिह, देहरादून
-पुरुषोत्तम कुमार पुत्र भावना झा, मधुबनी, बिहार।
-देव अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा, देहरादून।
-हर्ष गांगुली पुत्र चन्द्रप्रकाश, देहरादून।
-दृष्यत गुलाटी पुत्र स्व। मनोज गुलाटी, नई दिल्ली।
-अब्दुल समी पुत्र फरीदुल हक, देहरादून।
-प्रोफुल मनी पु्त्र प्रकाश मनी, देहरादून।
-तरुण अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल, देहरादून।
इनकी तलाश
-नितिन गुप्ता, दिल्ली
-उदित गर्ग, दिल्ली
-गर्भित, दिल्ली।