देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, स्मार्ट सिटी की बस में जो मारपीट की घटना सामने आई है, वह बीती 27 अगस्त देर शाम की है। स्मार्ट सिटी की बस आईटी पार्क से आईएसबीटी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान दो युवक भी बस में चढ़े और रास्ते में आरोपियों ने जेब से चाकू निकाला और सवारियों को मुंह बंद रखने को कहा। उन पर ये भी आरोप लगे कि लैंसडोन चौक में उन्होंने बस के कंडक्टर अतुल कुमार से नकदी व मोबाइल छीन ली और वहां से फरार हो गए। फिलहाल, बस के कंडक्टर अतुल कुमार की तहरीर पर पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया, उसके बाद पुलिस टीम ने तरला आमवाला रायपुर निवासी 18 वर्षीय गौतम मांझी और विवेक विहार जाखन राजपुर निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार को कान्वेंट तिराहा के पास से अरेस्ट कर लिया है। उनसे लूटे मोबाइल फोन, नकदी, चाकू के साथ स्कूटी भी बरामद कर ली है।
पैैसेंजर्स को भा रही ई-बस
बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें साउंड प्रूफ, एयर कंडीशंड और राइट टाइम होने के कारण पैसेंजर्स को खूब भा रही हैं। कई इलाकों में बाकायदा, पैसेंजर्स बसों का इंतजार करते हैं। ऐसे में जब इलेक्ट्रिक बसों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, उसको देखते हुए लोगों का विश्वास टूट सकता है। इसको देखते हुए लोग ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्ती की डिमांड भी कर रहे हैं।
स्मार्ट सिटी की ई-बस पर एक नजर
-21 फरवरी 2021 से हुई थी शहर में ई-बस की शुरुआत।
-पिछले तीन सालों से लेकर अब तक लगातार तमाम रूट्स पर चल रही है 30 बसें।
-इन 30 बसों में अब तक 41,20,548 यात्री कर चुके हैं अपना सफर पूरा।
-इस 30 इलेक्ट्रिक बसों ने करीब 9 करोड़ से अधिक की कमाई भी पूरी कर ली।
सुरक्षा के लिहाज से बेहद सेफ
अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के एवज में सुरक्षा के लिहाज से देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें बेहद सेफ बताई गई हैं। मसलन, इन बसों में सेफ्टी के पूरे फीचर्स मौजूद हैं। खासकर, एक ई-बस में लोगों की हिफाजत के लिए 2 कैमरे चौबीसों घंटे काम करते हैं। बसों किस रूट पर मूवमेंट कर रही हैं, कहां पर उनकी लोकेशन है, जीपीएस लैस होने के कारण उनका पूरा मूवमेंट आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
dehradun@inext.co.in