देहरादून (ब्यूरो)। होली को देखते हुए सरकारी नौकरी पेशा वालों ने तो दोपहर से ही रवानगी शुरू कर दी थी। रात होते-होते हुए हर तरफ रेलवे व बस स्टेशन पर भीड़ ही भीड़ नजर आने लगी। आईएसबीटी पर सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली रूट के लिए दिखी। जबकि, वाल्वो, एसी व जनरथ बसों के लिए टिकट बुकिंग तो पहले से ही फुल थी। ऑर्डनरी बसों में भी सीटें फुल हो गईं। जिस कारण सवारियों को खड़े होकर ही सफर करना पड़ा। हालात ऐसे रहे कि यात्री बसों की छत पर चढ़कर जाने को भी तैयार थे, लेकिन, इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई। यूपी रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें लगाई हुई थी। जिस कारण उत्तराखंड रोडवेज पर कुछ दबाव कम हुआ। दून से कुमाऊं जाने वाले यात्रियों की संख्या भी खासी रही। यात्रियों को मैक्स कैब व टैक्सी से ही सफर करना पड़ा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट फुल
-पैक रवाना हुई जनता व उपासना
-दून से वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस शाम सवा छह बजे पैक होकर हुई रवाना।
-रात को जाने वाली दून से हावड़ा एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भीड़ रही।
-दून से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार पहुंच गई।
-अतिरिक्त कोच के बाद भी नहीं मिली यात्रियों को राहत।
-दिल्ली, काठगोदाम, कोटा व अमृतसर रूट पर जाने वाली ट्रेनों में स्थिति रही सामान्य।
-रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए
-दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व हल्द्वानी रूट पर बसों के फेरे 20 परसेंट की बढ़ोत्तरी।
-रोडवेज जीएम दीपक जैन बोले, बीते दो साल की अपेक्षा इस बार भीड़ रही ज्यादा।
आगरा, बरेली व दिल्ली बढ़ाई बसें
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने आगरा रूट पर नियमित एक बस के बजाए तीन और बरेली रूट पर चार बस के बजाए 11 बस चलानी शुरू कर दी हैं। दिल्ली के लिए 28 वाल्वो के बदले अब 32 वाल्वो चलाई जा रही हैं। खुद मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता सुबह से रात तक आईएसबीटी पर डटे रहे। बताया कि इस बार दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या भी हजारों में रही।
डग्गामार वाहनों ने काटी चांदी
होली पर बसें व ट्रेनें कम पड़ जाने से डग्गामार वाहनों की जमकर मौज आई। मैक्स, कैब, टैक्सी व प्राइवेट बस वालों ने यात्रियों को जमकर लूटा। बताया जा रहा कि इन्होंने सौ से लेकर दो सौ रुपए तक वसूले।
dehradun@inext.co.in