देहरादून (ब्यूरो) बता दें कि पब्लिक टॉयलेट्स का संचालन स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है। मिशन की गाइडलाइन के मुताबिक पब्लिक टॉयलेट्स में यूरिनल यूज करने का चार्ज लेना मना है। इसे फ्री रखा गया है। इसके साथ ही यूरिनल को हाईजीनिक रखना भी संचालक की जिम्मेदारी है। इसका पालन न किया जाए तो ये दंडनीय है।

यहां नहीं पब्लिक टॉयलेट्स
-जोगीवाला चौक से हर्रावाला तक
-जोगीवाला चौक से रायपुर तक
-चूना भट्टा से लाडपुर तक
-गांधी पार्क से राजपुर रोड तक
-बिंदाल पुल से प्रेमनगर तक
-धर्मपुर से आराघर तक
-आराघर से क्रॉस मॉल तक
-दर्शनलाल चौक
- 6 नम्बर पुलिया के पास
-किशननगर चौक के पास

मनमानी पर एक नजर
- पलटन बाजार स्थित पब्लिक टॉयलेट में महिलाओं के देने पड़ते हैैं 10 रुपये।
- यूरिनल यूज करने का भी करना पड़ता है भुगतान।
- नगर निगम अधिकारियों के अनुसार कई बार किए गए हैं चालान।
- महिलाओं व बच्चों से यूरिनल का चार्ज न लिए जाने के निर्देश।
- कई टॉयलेट में रेट लिस्ट भी लगी मिली, जिसमें पुरुषों के लिए यूरिनल का चार्ज 5 रुपये अंकित था।
-खुले पैसे न होने पर क्यू आर कोड करवाते हैैं स्कैन।

-------------
किसी भी पब्लिक टॉयलेेट में यूरिनल का यूज फ्री है। केवल शौच का ही शुल्क लिया जा सकता है। शिकायत आने पर कई बार पब्लिक टॉयलेट संचालकों को नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही केयर टेकर को भी चेंज करवाया गया है। अगर इसके बाद भी कोई जबरन वसूली कर रहा है तो जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।
-एसपी जोशी, सहायक नगर आयुक्त

dehradun@inext.co.in