- मेन रोड के ब्रेकर हटने से कई जगह अब नहीं लग रहे जाम

- आधा किमी में 27 डिवाइडर का रियलिटी चेक

देहरादून,

दून की मेन रोड पर व्हीकल चालकों को परेशान करने वाले स्पीड ब्रेकर्स हटा दिये गये हैं। हालांकि गली-मोहल्लों की सड़कों पर भी ये ब्रेकर बने हुए है। लोग अब गली-मोहल्ले के ब्रेकर हटाने की भी मांग कर रहे हैं।

सभी मेन रोड से हटाये ब्रेकर

सिटी में लगभग सभी मेन रोड से पिछले कुछ दिनों में स्पीड ब्रेकर हटा दिये गये हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। सिटी में स्पीड ब्रेकर लगाने का चलन काफी समय से रहा है। यहां तक कि सिटी से गुजरने वाले हाईवे पर भी थोड़ी-थोड़ी दूरी तक स्पीड ब्रेकर लगाये गये थे। जिन्हें अब कोर्ट के एक आदेश के बाद हटा दिया गया है।

जाम से मिली निजात

स्पीड ब्रेकर के कारण सिटी की कुछ सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी। हरिद्वार बाई पास पर अजबपुरखुर्द में 10-10 स्ट्रिप के स्पीड ब्रेकर बनाये गये थे। भारी ट्रैफिक वाली इस रोड पर स्पीड ब्रेकर के कारण पूरे दिन जाम लगा रहता था। कई बार तो यह जाम एक किमी तक लंबा हो जाता था। लंबा जाम लगने के कारण टूव्हीलर्स सड़क साथ कच्चे में उतर जाते थे, जिससे एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। अब यहां स्पीड ब्रेकर हटने से जाम से छुटकारा मिल गया है।

यहां हटाए स्पीड ब्रेकर

- हरिद्वार बाई पास

- अजपुरखुर्द

- भंडारीबाग

- इंद्रेश हॉस्पिटल

- जोगीवाला चौक

- शिमला बाई पास

- मेहूवाला

गलियों से कब हटेंगे

मेन रोड से लोगों को स्पीड ब्रेकर से निजात मिल गई है, लेकिन गलियों में घुसते ही अब भी बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर परेशान कर रहे हैं। कई स्पीड ब्रेकर ऐसी जगहों पर है, जहां उनकी जरूरत ही नहीं है। आमतौर पर रिहायशी बस्तियों में कुछ लोग अपने घर के बाहर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवा लेते हैं। घर के बाहर स्पीड ब्रेकर को दून में स्टेटस सिंबल मान लिया गया है। लोग डामरीकरण करते वक्त काम करने वाले ठेकेदार से सांठ-गांठ करके ऐसे स्पीड ब्रेकर बनवा लेते हैं। शहर भी में ऐसे बिना जरूरत के स्पीड ब्रेकर अब भी बने हुए हैं।

आधा किमी 27 ब्रेकर

रिहायशी इलाकों में कितनी बड़ी संख्या में स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं, इसका एक उदाहरण सरस्वती विहार अजबपुरखुर्द में देखा जा सकता है। यहां माता मंदिर रोड से ब्लॉक सी और डी की तरफ जाने वाली करीब आधे किमी लंबी रोड पर 27 स्पीड ब्रेकर हैं। यह सभी स्पीड ब्रेकर इतने ऊंचे हैं कि बेहद कम स्पीड रखने पर भी व्हीकल बुरी तरह हिल जाते हैं।

एक्सीडेंट का खतरा

रोड पर जहां भी स्पीड ब्रेकर हों, नियमानुसार उस पर व्हाइट पट्टी बनी होनी चाहिए। लेकिन दून के गली मोहल्लों की रोड पर बने स्पीड ब्रेकर्स पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होती। इससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। खासतौर पर रात के वक्त से स्पीड ब्रेकर एक्सीडेंट का कारण बन जाते हैं।