- चौबे एन्कलेव में सात दिन तो मैरीगोल्ड एवेन्यू में चार दिन से पानी की किल्लत

- दो दिन पहले बनी रोड टूटने लगी, गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल

देहरादून, ब्यूरो: क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अमूमन पानी की क्राइसिस रहती है। अब जबकि पानी की नई लाइन बिछाई गई है, इसके बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया नहीं हो रहा है। आक्रोशित लोगों ने पेयजल निगम से जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति नियमित करने की मांग की है।

मेरीगोल्ड एनक्लेव में चार दिन से किल्लत
प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में लंबे समय से पानी के लो प्रेशर की समस्या बनी है, लेकिन पेयजल निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मेरीगोल्ड क्षेत्र में लगातार लो प्रेशर बना हुआ है, लेकिन चार दिन से पानी की भारी किल्लत हो रही है। इस संबंध में बार-बार पेयजल निगम के वल्र्ड बैंक यूनिट को शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया है।

चौबे एन्क्लेव में आपूर्ति गड़बड़ाई
चौबे एन्क्लेव निवासी पूरण चंद का कहना है कि दीपावली पर भी उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिला। करीब दो सप्ताह से चौबे एन्क्लेव के दर्जनों परिवारों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम के शिकायती टोल फ्री नंबर पर समस्या दर्ज कर दी गई, इसके बाद भी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नई लाइन बिछने के बाद भी पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही रहा, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।


श्यामपुर क्षेत्र के कई इलाके अभी नई पेयजल लाइन से नहीं जुड़े हैं। अधिकांश क्षेत्रों में पुरानी लाइन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। मेरीगोल्ड एन्क्लेव और चौबे एन्क्लेव को जल्द नई लाइन से जोड़ा जाएगा, जिसके बाद क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
अनंत भदोला, एई, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम

---------------------------------------------
दो दिन पहले बनी रोड टूटी
देहरादून, आदर्श विहार में 2 दिन पहले बनी रोड लगी टूटने
मिट्ठीबेरी परवल रोड के चौड़ीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मजबूत गुणवत्ता की हालत यह है कि 2 दिन पूर्व रोड चौड़ीकरण को आदर्श विहार में लगाए गई टाइल्स के किनारे की सेफ्टी वॉल में दरारें आ गई है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने कहा कि ईमानदार सरकार में घटिया निर्माण कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोड किनारे लगाई गई सीमेंट की सेफ्टी वॉल दो दिन बाद ही फटनी शुरू गई है। उन्होंने कहा कि घटिया गुणवत्ता की उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।