- एमडी ने किए पदोन्नत 17 अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं के तैनाती आदेश
- उपेंद्र कुमार गुप्ता को बनाया गया कुमाऊं मंडल का प्रभारी चीफ इंजीनियर
देहरादून (ब्यूरो): एसई के नवसृजित तीन पदों को भी भर लिया गया है। एमडी उदयराज ने बताया कि कार्य की अधिकता को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर एई के रिक्त चल रहे 60 पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम और कार्मिक हित में हर वह निर्णय तत्काल लिए जाएंगे, जिनकी फौरी तौर पर निगम को जरूरत है। एमडी ने करीब 17 अभियंताओं के पदोन्नति और स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी किए हैं। पिथौरागढ़ के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र कुमार गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए कुमाऊं मंडल का प्रभारी चीफ बनाया गया है। जीएम अस्थाई निर्माण मंडल हरिद्वार से हटाकर दीपक मलिक को जीएम निर्माण मंडल गंगा हरिद्वार का स्थाई दायत्वि सौंपा है। इसके साथ मलिक को ईएपी के तहत केएफडब्ल्यू के कार्यों का अतिरिक्त प्रभार भी दिय ागया है।
ये बने अधीक्षण अभियंता
हाल ही में अधीक्षण अभियंता, सिविल के तीन नव सृजित पदों पर अभियंताओं की पदोन्नति कर तैनाती दी गई। इनमें निर्माण शाखा विकासनगर में कार्यरत एक्सईएन एसके बर्नवाल को ऊधमसिंहनगर का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। इसके अलावा एसडब्ल्यूएसएम में कार्यरत एम.मुस्तफा को निर्माण मंडल हरिद्वार में एसई बनाकर भेजा गया है। जीपी सिंह को मुख्यालय में बाह्य एसई सहायतित, कार्यक्रम, जेजेएम और अरबन का दायित्व दिया गया है। आरके जैन को एसई बनाकर पिथौरागढ भेजा गया है। जीएम अप्रैजल और नियोजन वसीम अहमद से एसई एसडब्ल्यूएसएम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। हल्द्वानी के एसई डीके बंसल को अस्थाई निर्माण इकाई नमामि गंगे का जीएम बनाया गया है।
ये बने अधिशासी अभियंता
निर्माण शाखा घनसाली में कार्यरत एई रविंद्र को पदोन्नत कर निर्माण शाखा विकासनगर भेजा गया। प्रवीण शाह को मुनीकिरेती में ही एक्सईएन बनाया गया है। मीनाक्षी मित्तल को निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा हरिद्वार में प्रोजेक्ट मैनेजर और अशोक कुमार प्रजापति को प्रभारी प्रोजेक्ट मैनेजर चंपावत बनाया है। जबकि दीक्षा नौटियाल को हरिद्वार से प्रभारी एक्सईएन बनाकर निर्माण शाखा श्रीनगर भेजा गया है।
ये एक्सईएन हुए स्थानांतरित
सीपीएस रावत को अस्थाई निर्माण इकाई देहरादून से निर्माण यूनिट विकासनगर में प्राजेक्ट मैनेजर बनाया गया है। गिरजा भूषण जोशी, प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण इकाई लोहाघाट से मुख्य अभियंता कार्यालय हल्द्वानी, रविंद्र कुमार को विकासनगर से निर्माण यूनिट देहरादून-प्रथम का प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया गया है।