-किशोरी से दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपियों के परिजन मुकदमा वापस लेने के लिये बना रहे दबाव

-पीडि़त परिवार के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से की शिकायत

ROORKEE : कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र की एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी और पीडि़त परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बना रहे हैं। कभी प्रलोभन दे रहे है तो कभी जान से मारने की धमकी। पीडि़त परिवार ने ट्यूजडे को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इस बाबत शिकायत की।

समझौते का बना रहे दबाव

फ्राइडे को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी एक किशोरी के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में एक अन्य युवक भी षडयंत्र में शामिल रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही सलमान और एक अन्य युवक अभी फरार है। ट्यूजडे की दोपहर को किशोरी के परिजन कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मिलना चाहा। इंस्पेक्टर के क्राइम मी¨टग में होने पर उन्होंने एसएसआई गोविन्द सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से हर दस मिनट में आरोपियों के परिजन और उनके रिश्तेदार घर आकर उनके परिवार पर समझौते के लिये दबाव बना रहे हैं। कोई रुपयों का प्रलोभन दे रहा है तो कोई धमकी दे रहा है। इस पर एसएसआई ने पीडित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।