देहरादून (ब्यूरो) प्रमुख सचिव आरके सुधांश ने निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास में कई कक्षों का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश चंद तिवारी, उत्तराखंड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा औश्र कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के आलवा कर्मचारी मौजूद रहे।

वर्ष 2022 में पूरा होना था निर्माण कार्य
बताया जा रहा है कि दिल्ली में बन रहे उत्तराखंड निवास में उत्तराखंड के लोगों को भी रहने की सुविधा मिल सकेगी। जिसका निर्माण जारी है। कई बार सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई अधिकारी इस निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण पहले भी कर चुके हैं। इस निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन का निर्माण पहले 2022 में पूरा होना था। लेकिन, पिछले 2 साल से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि, उत्तराखंड निवास के निर्माण का काम जून 2020 में शुरू किया गया था।

dehradun@inext.co.in