देहरादून (ब्यूरो) : समाज के तमाम क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर प्रेरणास्रोत बने हस्तियों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से मंडे को ' प्राइड ऑफ उत्तराखंड 2024' से सम्मानित किया गया। जीएमएस रोड स्थित होटल सेफ्रॉन लीफ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा व स्वास्थ्य डा। धन सिंह रावत ने इन शख्सियतों को सम्मान प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डा। रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जो युवा विदेशों में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए उत्तराखंड में ही दुनियाभर के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में से एक-दो विवि के कैंपस खोले जाने की योजना है। जिससे युवाओं को अपने ही राज्य में विदेश की पढ़ाई की सुविधा मिल सके।
22 रुपए प्रति किमी किराया देगी सरकार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जो जरूरतमंद बच्चे आर्थिक तंगी के कारण स्कूलों से वंचित हो रहे हैं। राज्य सरकार उन्हें 22 रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब दो हजार ऐसे दिव्यांगजन बच्चे हैं, जो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उनकी शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने 272 शिक्षकों की व्यवस्था की है, जो उनको पढ़ाएंगे। डा। रावत ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से प्राइड ऑफ उत्तराखंड सम्मान प्राप्त करने वाले हस्तियों से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेटिव सुझाव देने का भी आह्वान किया। कहा, उत्तराखंड अब शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ऊंचाई छू रहा है। राज्य गठन के दौरान 2 यूनिवर्सिटीज थे, अब संख्या 35 पहुंच गई है। पहले आईआईटी, एनआईटी व मेडिकल कॉलेजों की कमी थी, अब बढ़ोत्तरी हुई है।
किच्छा में खुलेगा एम्स सैटालाइट सेंटर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना दो साल में पूरा होने जा रहा है। जबकि, ऑल वेदर रोड की हकीकत सबके सामने है। कहा, राज्य में हर वर्ष करीब 23 हजार विदेशी छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। एमबीबीएस से हर साल 2 हजार व एमडी से हर वर्ष 378 पास आउट हो रहे हैं, जो राज्य हित में है। एनईपी 2020 के तहत बच्चों के हिसाब से शिक्षकों की संख्या बेहतर है। राज्य के पेट्रोलियम व ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में क्रमश 54वें 58वें स्थान पर आए हैं। अब किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सैटालाइट सेंटर खुल रहा है।
टॉपर्स छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन
शिक्षा मंत्री डा। रावत ने कहा कि 65 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन के लिए घर पर इलाज की सुविधा देने की तैयारी है। इनके लिए विभाग खुद फोन कर उनके घर तक पहुंचेगा। नेताजी सुभाष चंद बोस नाम से संचालित 13 हॉस्टलों में 1100 बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। वहीं, सरकार उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर छात्र-छात्राओं को निशुल्क भारत दर्शन यात्रा करा रही है। ऐसे ही 10 लाख किसानों को राज्य सरकार जीरो परसेंट पर लोन भी दे रही है।
सम्मानित होने वालों पर एक नजर
-डा। जगदीश रावत, एमडी चेस्ट।
-डा। विवेक रोहेला, नेफ्रोलॉजिस्ट।
-डा। संजय गांधी, सिटी हार्ट सेंटर।
-संदीप गुप्ता, दून डिफेंस एकेडमी।
-अंकुर सिन्हा, आईलीड्स
-वैभव पांडे, मोटिवेशनल स्पीकर
-आरके रमन, एमडी, तेजस डिफेंस एकेडमी
-हिमांशु खत्री व रोहित सजवाण, जीवन संकल्प।
-डा। अरिवंद चौधरी, आयुमैक्स हॉस्पिटल।
-डा। रोजिका, वसुंधरा डेंटल क्लीनिक
-हेमेंद्र सिंह देबांग, देहरादून वल्र्ड स्कूल
-डा। आशीष गिल्होत्रा, श्रीराम हीलिंग सेंटर।
-मनीष सहगल, मानस स्टेडीज।
-प्रशांत डंग, गीता फर्नीचर।
-सुधीर कुमार, आरएमआर ट्येटोरियल
-डा। अमरीश दीक्षित, एमबीबी-एमडी
-रवी सिंह, कर्मा वेलफेयर सोसाइटी।
-उत्तम सिंह रावत, शिवालिक एजुकेशनल।
-शंकर सिंह अधिकारी, मां गंगे इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
-संजय भाटिया, लायंस क्लब, प्रेसीडेंट
-आकाश रिख, वैजी इंफोटेक
-ललित भदौरिया, कैरियर काउंसलर
-डा। अंकिता नौटियाल चमोला, आदि बद्री हेल्थ
-डा। नीतेंद्र डंगवाल, जीवनलीला डेंटल क्लीनिक
ये रहे स्पांसर्स
-एसोसिएट स्पांसर--मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए)
-हेल्थ पार्टनर--पैनेशिया हॉस्पिटल।
-वैन्यू पार्टनर--होटल सेफ्रॉन लीफ
dehradun@inext.co.in