देहरादून (ब्यूरो) राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा प्रदेश है, जहां के लोग शिक्षा में बहुत आगे हैं। राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां के जनजातीय समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका सहयोग और सभी का प्रयास जरूरी है। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर जनजातीय समूहों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। आत्मनिर्भर बनने के लिए किसी एक क्षेत्र में दक्ष होना जरूरी है। इसके लिए वे अपना कोई भी व्यवसाय चुन सकते हैं। समुदाय के सदस्यों ने राष्ट्रपति को हस्तनिर्मित शॉल और पेंङ्क्षटग भेंट की।

सांस्कृतिक संध्या में लिया भाग
राष्ट्रपति ने राजभवन आगमन पर उनके सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग किया। राजभवन परिसर स्थित नक्षत्र वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में राजी जनजाति ने नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा आइटीबीपी ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत ङ्क्षसह(सेनि), कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव बृजेश कुमार संत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in