पीएम के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
सीएम ने कहा कि &योग&य भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। सीएम ने कहा कि योग के द्वारा आज दुनिया में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। यह आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है। योग जोड़ने का कार्य करता है। इसी का प्रतिफल है कि आज दुनिया योग को अपना रही है और योग के लिये दुनिया भारत की ओर देख रही है। योग ने देश व दुनिया को स्वास्थ्य का भी संदेश दिया है। हमारे योगाचार्यों ने भी योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।

मुख्य कार्यक्रम ऋषिकेश में होगा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में मुख्य कार्यक्रम परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित होगा। जबकि, विभिन्न जनपदों में भी 75 चयनित स्थलों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इधर, मंडे को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्य स्थल परमार्थ निकेतन ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।