देहरादून(ब्यूरो) धर्मपुर, सर्वे चौक, ईसी रोड, रिस्पना पुल, आईएसबीटी, चकराता रोड आदि क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बोर्ड हटाए जा रहे हैैं। लेकिन, व्यापारियों में इन फसाड कार्य के तहत लगाए जा रहे नए बोर्ड को लेकर नाराजगी है। व्यापारियों का कहना है कि उनके पहले के हजारों रुपए के ग्लोसाइन, हाईटेक, मल्टीकलर्स बोर्ड लगाए गए थे। अब उन्हें हटा दिया गया है, जिसका असर उनके प्रतिष्ठानों पर पड़ रहा है। एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है कि फसाड कार्य के तहत नए महरून कलर के बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में सिमिलेरिटी नजर आए। ये बोर्ड पूरी तरह मजबूत और सेफ हैं। लाइटिंग के लिए भी इसमें व्यवस्था की गई है। भविष्य में इन बोर्ड के साथ कोई छेड़खानी होती है, उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी नगर निगम के पास होगी।

एमडीडीए के फसाड प्रोजेक्ट पर एक नजर
-12 हजार से ज्यादा बोर्ड लगेंगे पूरे दून शहर में
-12 पैच एमडीडीए की ओर से किए गए हैं तैयार
-29 किमी के दायरे में लगेंगे नए बोर्ड
-18 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम होगी खर्च

फसाड बोर्ड के लिए बने हैं पैच
-जौलीग्रांट से रिस्पना
-रिस्पना से आराघर
-आराघर से प्रिंस चौक
-प्रिंस चौक से इनामुला बिल्डिंग व दर्शनलाल चौक
-आराघर से ईसी रोड
-सर्वे चौक से बहल चौक
-घंटाघर से प्रेमनगर
-रिस्पना से आईएसबीटी
-आईएसबीटी से आशा रोड़ी

फसाड पर आने वाला खर्च
-22 करोड़ से लैंड स्केपिंग
-38 करोड़ से वॉल पेंटिंग
-78 करोड़ से पूरे शहर का ब्यूटिफिकेशन
(अनुमानित खर्चा )


स्मार्ट सिटी ने लगाए थे 5 करोड़ के 702 बोर्ड
दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी ने दून के पलटन बाजार में सबसे पहले फसाड की शुरुआत की। यहां मार्केट में स्मार्ट सिटी ने करीब 5 करोड़ की लागत से 702 फसाड़ बोर्ड लगाए। इनका कलर केसरिया ज्यादा हैं। स्मार्ट सिटी की क्लैफ मीटिंग में व्यापार मंडल, मेयर, विधायक की मौजूदगी में इन दुकानों के फसाड बोर्डों के कलर व लगाने की मंजूरी दी गई।

dehradun@inext.co.in