एनएचएम के खाली 883 पदों पर नियुक्ति की तैयारी
देहरादून, 30 मई (ब्यूरो)। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने को लेकर पूरे स्टेट में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पृथक कैडर बनाने व उनकी आयु 65 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2023-24 के लिए विभाग को स्वीकृत वार्षिक बजट व्यय करने के लिये ठोस वर्कप्लान तैयार करने को भी अधिकारियों को कहा गया है।
सेल्फ रिटायरमेंट का भी ऑप्शन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने ट्यूजडे को स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। उन्होंने एनएचएम के तहत संचालित तमाम योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 883 रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। बताया, एनएचएम के तहत तमाम जिलों में कई पद रिक्त चल रहे हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि राज्य में स्पेशली हिल एरियाज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को देखते हुये उनके लिये सैपरेट कैडर बनाने व आयु सीमा 65 वर्ष करने का प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए सेल्फ रिटायरमेंट का भी ऑप्शन भी दिया जाएगा।
बजट कम खर्च होने पर नाराजगी
अधिकारियों ने बातया कि एनएचएम के तहत वर्ष 2022-23 में 831.38 लाख का बजट स्वीकृत था। जिसमें से 460.40 लाख ही खर्च हो पाया। उन्होंने वार्षिक बजट व्यय की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और शत-प्रतिशत खर्च करने के लिए कहा। वहीं, एनएचएम के तहत तमाम जिलों में संचालित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए भी कहा।
DEHRADUN @inext.co.in