पीपीपी मोड पर चलेगा हर्रावाला का कैंसर केयर हॉस्पिटल
देहरादून (ब्यूरो):
उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी बैठक सचिवालय में हुई। बैठक में सचिव डॉ। आर। राजेश कुमार ने बताया कि हरिद्वार व देहरादून में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वर्किंग वुमन हॉस्टल वन स्टॉप सेंटरों एवं वर्किंग वुमन हॉस्टल का बर्थ वेटिंग होम के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व ठहरने व खान-पान की सुविधा होगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में कार्यरत आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय दिया जाएगा।
300 बेड का बनेगा कैंसर केयर हॉस्पिटल
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जनवरी 2023 से आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान में शामिल किया जाएगा। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हर्रावाला में निर्माणाधीन 300 बेड के कैंसर केयर हॉस्पिटल को पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने की सहमति दी गई है। जिसके लिए विभाग की पीपीपी सेल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड व उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अनुबंध प्रबंधन टीम के सहयोग से टेंडर डाक्यूमेंट तैयार करेगी।
यू कोट वी पी के आधार पर होगी डॉक्ट्र्स की नियुक्ति
यू कोट वी पे के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जाएगी। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, एनएचएम की निदेशक डॉ। सरोज नैथानी, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ। आशुतोष सयाना, महिला एवं बाल विकास के चीफ प्रोग्राम आफिसर मोहित चौधरी, वित्त नियंत्रक खजान चंद्र पांडे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.यूएस कंडवाल, कविता कौशल भी मौजूद रहे।
DEHRADUN@inextlive.co.in