सहारनपुर चौक पर किया रूट डायवर्ट
मंगलवार को सहारनपुर चौक पर बने गड्ढे के कारण ट्रैफिक पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट कर दिया। इससे कांवली रोड व झंडा बाजार से आने वाले व्हीकल चालकों को रेलवे स्टेशन के पास बने चौक से वापस गाड़ी घुमाकर लाना पड़ा। जिससे व्हीकल चालकों को 3-4 किलोमीटर एक्स्ट्रा गाड़ी चलाकर वापस सहारनपुर चौक लौटना पड़ा। इस बीच सड़क पर लम्बा जाम लगा। वाहन चालकों को सहारनपुर चौक तक वापस आने में करीब 20-30 मिनट का अधिक समय भी लगा।
यहां आकर देखें गड़््ढे
दर्शनलाल चौक
मेहंूवाला
शिमला बाईपास
एमकेपी चौक
आईएसबीटी
बसंत विहार
देहराखास
ब्रह्मपुरी
एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला
हरिद्वार रोड
ट्रांसपोर्टनगर
सीमाद्वार
प्रिंस चौक
लक्खीबाग
विभाग लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
सड़कों के गड़््ढे और मेनहोल पब्लिक के लिए समस्या बने हुए हैं। जब इस विषय में विभागों के अधिकारियों से बात की तो जल संस्थान के अधिकारी पीडब्यूडी व पीडब्यूडी के अधिकारी जल संस्थान पर आरोप ट्रांसफर करते रहे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों अनुसार पाइपलाइन की जांच के बाद जल संस्थान गड़््ढे खोदकर खुला छोड़ देते है। जबकि जल संस्थान के अधिकारियों की मानें तो गड़््ढे व सड़कों की टूट-फूट की जिम्मेदारी पीडब्यूडी की होती है।
कई बार हो चुके हैं एक्सीडेंट
सड़कों पर गड़््ढे कई बार एक्सीडेंट का कारण बन रहे है। कई पेशेंट ऐसे आ रहे है जो गड़््ढे में गिरने के कारण चोटिल होकर पहुंच रहे है। सड़कों में बने गड्ढों के कारण गाड़ी पलट जाती है, जिससे गंभीर चोटें आ जाती हैं।
दर्शनलाल चौक के गड़््ढे के मामला पहुंचा कोर्ट
दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक जाते समय बीचों बीच बना गड़््ढा लोगों की परेशानी बना हुआ है। बीते दो माह से यहां यह गड़््ढे बना हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत पहुंचाने के बाद कार्रवाई नहीं हो पाई है।
आईएसबीटी मामले में सचिव तक ले चुके संज्ञान
आईएसबीटी के पास बने गड़््ढे को लेकर खुद सचिव ने जल संस्थान के अधिकारी को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। लेकिन इसके बाद भी वहां स्थिति नहीं सुधर सकी।
जहां लीकेज की शिकायत होती है, वहां खुदाई कर ठीक किया जाता है। इसके बाद कई बार जल संस्थान खुद यहां सड़कों को बनवाता है व कई बार पीडब्ल्यूडी को बता दिया जाता है। जहां भी तोडफ़ोड़ होती है उसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी को दे दी जाती है।
विनोद रमोला, एसई जल संस्थान