देहरादून ब्यूरो। दून में कभी पुलिस तो कभी नगर निगम अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते रहते हैं। लेकिन, कुछ उदाहरण छोड़ दिये जाएं तो यह ज्यादातर सड़कों पर कभी अतिक्रमण नहीं हटते। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी होती है और शहर अस्त-व्यस्त हो जाता है। दून में जाम की समस्या आम है, लेकिन स्थाई निदान नहीं हो पा रहा, क्योंकि अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।

विभागों में तालमेल की कमी
डीएम स्तर के अधिकारी अपनी हर मीटिंग में सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से काम करने की हिदायत देते हैं, लेकिन यह सामंजस्य कभी दिखाई नहीं देता। ट्रैफिक विभाग नगर निगम को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहता है, लेकिन नगर निगम ध्यान ही नहीं देता। दबाव पडऩे पर किसी एक दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाता है, लेकिन अभियान के कुछ घंटे पर स्थितियां फिर पहले जैसी हो जाती हैं।

कब्जे की शिकायतों की भरमार
मंडे को डीम की जनसुनवाई में कुल 63 शिकायतें आई और इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें अतिक्रमण और कब्जे की थी। डीएम ने जनसुनवाई में आने वाली अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायतों का मौका मुआयना कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों को अपने स्तर पर ही निस्तारण करने को कहा।

एसडीएम करें कार्रवाई
डीएम ने सभी एसडीएम को अतिक्रमण चिन्हित करने और उन्हें जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम सदर को शहर में अतिक्रमण पर कार्यवाही करने और चिन्हित वेंडिंग जोन से बाहर लगी दुकानों को नगर निगम को साथ लेकर हटवाने के निर्देश दिए।

जमीनों पर भी कब्जे
- रोहित एवं अन्य लोगों ने कालीमाटी में ग्राम समाज की जमीन कब्जाने की शिकायत की।
- प्रिया रावत ने होरावाला में जमीन कब्जाने की कंप्लेन डीएम से की।
- कोटी की ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा ने ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने की गुजारिश की।
- कारगीग्रान्ट निवासी सुन्दर सिंह ने निजी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकयत की।

कुल 63 शिकायतें सुनी
डीएम की जनसुनवाई में 63 शिकायतें आई। इनमें जमीन पर कब्जे और अतिक्रमण के अलावा समाज कल्याण से पेंशन, बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता, आम्र्स लाइसेंस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिचय पत्र बनाने, नक्शा पास करने, पति द्वारा उत्पीडऩ, प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलाने, नकरौंदा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट हटाने जैसी शिकायतें शामिल थी।