देहरादून (ब्यूरो) दून शहर में 44 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल है, जिसमें 12 चौराहों पर कई दिनों से सिग्नल बंद चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी से लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट तक इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। सिग्लन प्रॉब्लम से ट्रैफिक प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। चौराहों पर लगातार ट्रैफिक रूल्स टूट रहे हैं। नियमों की अनदेखी की जा रही है। वाहन आड़े-तिरछे चल रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। कई चौराहों पर पुलिस भी मौजूद नहीं है, जिससे चौराहों पर लंबा जाम लग रहा है।

12 चौराहों पर सिग्नल बंद
सिटी के 12 चौराहों पर सिग्लन खराब चल रहे हैं। सिग्लन को ठीक करने की न तो स्मार्ट सिटी और न ही ट्रैफिक विभाग ही सुध ले रहा है। ट्रैफिक नियंत्रण के दावे फेल साबित हो रहे हैं। पूरा ट्रैफिक सिस्टम फेल हो गया है। अनकंट्रोल ट्रैफिक के चलते लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है।

टूट रहे सारे ट्रैफिक रूल्स
सिग्नल प्रॉब्लम के चलते चौराहों पर रूल फॉलो नहीं हो रहे हैं। पड़ताल में सामने आया कि जिन चौराहों पर सिग्नल खराब चल रहे हैं उन चौराहों पर पुलिस भी नदारद मिली है। पुलिस के नदारद रहने से यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। आखिर सिस्टम में कब सुधार होगा। स्मार्ट शहर में ये हाल है, तो दूसरे शहरों की स्थिति का आंकलन खुद ही किया जा सकता है।