देहरादून (ब्यूरो)। दून का डीएवी कॉलेज राज्य का सबसे ज्यादा छात्रसंख्या वाला कॉलेज है। हजारों की संख्या में छात्र इस कॉलेज में पढ़ते हैं। डीएवी के साथ ही डीबीएस कॉलेज भी है। यहां भी अच्छी खासी संख्या में छात्र पढ़ते हैं। साथ लगता डीएवी इंटर कॉलेज भी है। एक साल पहले करनपुर क्षेत्र की सभी सड़कों को खोद दिया गया। यहां सभी तरह की लाइनें जिनमें बिजली टेलीफोन आदि लाइनें शामिल हैं, अंडर ग्राउंड की जानी थी। पेयजल लाइन और सीवरेज का काम भी इस क्षेत्र में बारी-बारी चलाया गया। लेकिन मरम्मत कभी नहीं की गई।
दुकानदार भी परेशान
करनपुर क्षेत्र दून का सबसे पुराना एजुकेशनल ही नहीं रेजिडेंसियल इलाका भी। यहां घनी आबादी है। आबादी के हिसाब से ही यहां छोटी-बड़ी दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट आदि भी काफी संख्या में हैं। पिछले एक साल से लगातार धूल उड़ने के कारण दुकानदारों का सामान भी खराब हो जाता है। घरों में भी धूल की मोटी परतें जमीं रहती हैं। इससे दुकान दार इस क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान हैं।
नहीं हो रही सुनवाई
चुनाव के समय इस घनी बस्ती वाले इलाके में नेताओं का आना-जाना भी सबसे ज्यादा रहा। सभी ने चुनाव जीतते ही सड़कों की मरम्मत का भी आश्वासन दिया, लेकिन लोग इसे कोरा आश्वासन ही मान रहे हैं, क्योंकि इस दौरान लोग पार्षद से लेकर विधायक और तमाम अधिकारियों के सामने भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन लोगों को सड़कों की खुदाई के कारण धूल और कीचड़ से निताज नहीं मिल पा रही है।
dehradun@inext.co.in