देहरादून (ब्यूरो)। पिछले दो वर्षों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर के बीचोंबीच स्थित परेड ग्राउंड के ब्यूटीफिकेशन का काम जारी है। इसके लिए सीएससी एंड एस कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन, चुनाव वर्ष में आजकल परेड ग्राउंड रैली और धरना प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। खास बात ये है कि सबसे ज्यादा राजनीतिक पार्टियों की रैलियों से परेड ग्राउंड को आए दिन पलीता लग रहा है। ग्राउंड में न केवल स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि, टूट-फूट भी कम नहीं हो रही है। निर्माण कार्य किस कदर प्रभावित हो रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल में बीजेपी व कांग्रेस की दो चुनावी रैलियां हो चुकी हैं। इन रैलियों से स्मार्ट सिटी के कार्यों को खासा नुकसान पहुंचा है। ये नुकसान करीब 78 लाख रुपये से अधिक का बताया गया है।

रैलियों से क्या हुआ व्यवधान
-निर्माण कार्य रुके
-श्रमिकों के अस्थाई घर खाली हुए
-ग्राउंड के बीचोंबीच स्थित सामग्री शिफ्ट हुई

क्या-क्या हुआ नुकसान
-अंडर कंस्ट्रक्शन में टूट-फूट
-अंडर ग्राउंड वायरिंग टूटी
-टाइल्स टूट गए
-ग्रीन ग्रास खराब
-फ्लॉवर्स टूटे
-प्लांट्स टूटे

प्रशासन से 7 दिसंबर को मिली परमिशन, शर्तें
-आयोजन स्थल पर हो कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल
-शांति व्यवस्था बनाए रखना अनिवार्य
-भावनाएं ठेस पहुंचे तो जिम्मेदारी संगठन की होगी
-शांतिपूर्ण वातावरण दूषित न हो
-आयोजन स्थल पर स्वच्छता व सेनेटाइजेशन का रहे ख्याल
-लाउडस्पीकर का प्रयोग रात दस से सुबह 6 बजे तक नहीं

निर्माण कार्यों की रफ्तार पड़ी धीमी
कार्यदायी संस्था का कहना है कि परेड ग्राउंड निर्माण स्थल पर नियम विरुद्ध तरीके से जनसभाएं व रैलियां आयोजित हो रही हैं। जिससे परेड ग्राउंड के ब्यूटीफिकेशन कार्यों पर असर पड़ रहा है। यही वजह है कि अब आजकल निर्माण कार्यों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है।

जारी है धरना विरोध प्रदर्शन
वेडनसडे को भी परेड ग्राउंड में कांग्रेस के एक संगठन की रैली आयोजित हुई। इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी कई दिनों से परेड ग्राउंड में ही आंदोलनरत हैं। निर्माण स्थल की बीच में अब लोगों ने ग्राउंड को पार्किंग स्थल तक बना दिया है।

न बाउंड्रीवॉल, न सिक्योरिटी के इंतजाम
परेड ग्राउंउ चारों तरफ से खुला है। कोई भी ग्राउंड में घुस सकता है। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के बीच निर्माण कार्यों की बेशकीमती सामग्री चोरी तक हो रही है। सीएससी एंड एस कंपनी के मैनेजर प्रभाकर ने बताया कि स्टेज के चारों ओर लाइटिंग के लिए लगाए गए वैलाड तक चोरी हो गए। ऐसे में अब उनको उतार कर सुरक्षित स्थानों पर रख दिए गए हैं। इसके अलावा परेड ग्राउंड में हर तरफ कूड़े के ढेर भी बाधा बन रहे हैं।