रोजाना दून पुलिस की 34 हजार से ज्यादा की हो रही कमाई
10 माह में सीसीटीवी कैमरों से हुए 37275 चालान
देहरादून, (ब्यूरो):
राजधानी दून में रोज 125 वाहनों के चालान हो रहे हैं और 34 हजार से ज्यादा का चालान वसूला जा रहा है। ये चालान 49 जंक्शन पर लगे हाईटेक कैमरों की वजह से हो रहे हैं और ऑनलाइन मैसेज के साथ ही घर तक चालान भुगतने वाले लोगों का इसकी सूचना मिल रही है। यकीन, मानिए वक्त रहते आप और हम नहीं सुधरे तो पुलिस यूं ही जुर्माना वसूलती रहेगी और हम भरते रहेंगे।
हर माह हो रहे 3727 चालान
दून सिटी में इस वक्त 49 छोटे-बड़े जंक्शन हैं। ये सभी चौराहे अब पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन चौराहों पर ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले या फिर इन चौराहों से दूसरा क्राइम करने वाले बचकर नहीं जा सकते हैं। फिलहाल, पुलिस को ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों पर नकेल कसने में इन कैमरों से खासी मदद मिल रही है। दून ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इन हाईटेक कैमरों की मदद से जनवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक यानि 10 दून में ट्रैफिक उल्लंघन में 37275 चालान हुए। ऐसे ही इन चालान के एवज में दूनाइट्स ने 10412000 रुपए का जुर्माना अपनी जेब से भरा। इन आंकड़ों के मुताबिक हर माह 3727 चालान हो रहे हैं और हर माह पुलिस की 1041200 रुपए की कमाई हो रही। ऐसा ही हर रोज 125 चालान और कमाई 34706 रुपए हो रही है।
ये चौराहे बेहद संवेदनीशल
-प्रिंस चौक
-रिस्पना पुल
-धर्मपुर चौक
-आराघर
-बहल चौक
-दिलाराम चौक
-तहसील चौक
-बल्लीपुर
-बल्लीवाला
-सहारनपुर चौक
-दर्शनलाल चौक
-फाउंटेन चौक
कुछ चौराहों पर कैमरे खराब
पुलिस के मुताबिक कुछ चौराहों पर कैमरे सही काम नहीं कर रहे हैं। वजह, इन जंक्शन पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स भी ब्लिंक कर रही है। जिस कारण कैमरे भी कई मर्तबा एक्टिव मोड में नहीं रह पाते हैं।
इन कैमरों से हो रही चौकसी
-एसवीडी (स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन)
-आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन)
-एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट डिटेक्शन)
एक नजर टेक्नोलॉजी पर
-दून में हाईटेक कैमरों से चालानी कार्रवाई अक्टूबर 2018 से हुई शुरू।
-शुरूआत में सीमित चौराहों पर ही थी कैमरों की संख्या
-इनमें नंदा की चौकी, ग्राफिक एरा चौक, बल्लूपुर चौक थे शामिल
-अब सभी चौकों पर सीसीटीवी कैमरे किए गए हैं इंस्टॉल
-सभी कैमरे जुड़े हुए हैं आईटी पार्क कंट्रोल रूम से।
-चौबीसों घंटे मिलती रहती है कैमरों की अपडेट।
-कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे रहती है पुलिस की मौजूदगी।
dehradun@inext.co.in