देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड में हाल में महीनों में भर्ती परीक्षाओं में घोटाले के कई मामले सामने आये हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ इन घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। वेडनसडे को संघ ने अपनी इस मांग को लेकर दून के गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था। वेडनसडे को रात को भी करीब 40 युवक-युवतियां सत्याग्रह स्थल पर थे। इसी बीच पुलिस वहां पहुंंच गई और युवकों को उठाने लगी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की पुलिस कर्मियों ने पिटाई की और फिर सत्याग्रह कर रहे युवकों को वहां से उठाकर रात करीब एक बजे एकता विहार छोड़ दिया। इस दौरान युवाओं ने पुलिस की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और थर्सडे को गांधी पार्क पहुंचने की अपील की।
सुबह से जुटने लगे युवा
इस घटना के विरोध में थर्सडे को सुबह 8 बजे ही ही युवाओं के झुंड गांधी पार्क पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में अभिभावक और कॉलेज स्टूडेंट भी वहां पहुंच गये। सुबह 11 बजे तक क्लॉक टावर से लेकर एस्टेहॉल तक राजपुर रोड पर हजारों युवक जमा हो गये। इस रोड पर वाहनों का आना-जाना बंद हो गये। सुबह से शाम तक राजपुर रोड पर युवाओं का कब्जा रहा। युवाओं ने किसी भी वाहन को राजपुर रोड से नहीं जाने दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, लेकिन आमतौर पर पुलिस चुप रही।
शाम होते-होते लाठी चार्ज
दिनभर राजपुर रोड पर डटे रहे शाम को भी वहां से जाने के लिए तैयार नहीं थे। करीब डेढ़ किमी तक हजारों युवा और पेरेंट्््््स सड़कों पर जमे रहे। युवाओं ने एस्लेहॉल चौक दोपहर से ही जाम कर रखा था। दोपहर बाद बड़ी संख्या में युवक घंटाघर भी पहुंच गये और चारों तरफ से ट्रैफिक जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां संभाल ली। यहां पुलिस ने युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गांधी पार्क के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंची तो उन्हें देखकर युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। भीड़ में से कुछ ने सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ खाली बोतलें उछाल दी। इसके बार गांधी पार्क के बाहर भी स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने यहां भी लाठी चार्ज शुरू कर दिया।
दर्जनों की आई चोटें
क्लॉक टावर से गांधी पार्क तक किये गये पुलिस लाठीचार्ज में कई युवकों को चोटें आई हैं। इस दौरान युवकों की तरफ से भी पथराव किया गया। लाठीचार्ज के बाद कुछ युवकों को लहूलुहान स्थिति में देखा गया। जबकि कुछ बेहोशी हो गये। पुलिस की ओर से 20 कर्मचारियों को चोटें आने और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई है।
60 को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित 60 युवाओं के गिरफ्तार किया है। इनमें डीएवी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सोनाली नेगी सहित 15 से ज्यादा छात्राएं भी शामिल है। शाम करीब 5 बजे गिरफ्तार किये गये सभी युवाओं को सिद्धोवाला स्थित बस पार्किंग ग्राउंड में ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक सभी को ग्राउंड में बिठाकर रखा गया है। कुछ देर तक डिटेन किये गये युवा फोन पर अपने परिवारजनों से बात करते रहे, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी के मोबाइल भी स्विच ऑफ करवा दिये। खबर लिखे जाने तक डिटेन किये गये युवाओं को खुले मैदान में ही बिठाकर रखा गया है।
छात्राओं के लिए टॉयलेट तक नहीं
डिटेन की गई सोनाली नेगी ने जेल के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें जबरन उठाकर गाडिय़ों में डाला गये। कुछ छात्राओं के चप्पल भी छूट गये हैं और वे नंगे पांव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जेल ले जाने की बात कही गई थी, लेकिन ये एक खुला मैदान है और छात्राओं के लिए यहां टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं की गई है।