देहरादून (ब्यूरो)। वेडनसेडे देर रात डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने पुलिस बल के साथ परेड ग्राउंड और आस-पास के क्षेत्र का इंस्पेक्शन कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग के लिए चिन्हित की गई जगहों की जानकारी ली गई। एसपी सिटी को सम्बन्धित विभागों से को-ऑर्डिनेशन कर सभा स्थल पर व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया।
होटल, गेस्ट हाउस में चेकिंग
पीएम की जनसभा से पूर्व जिले में होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं पर खासतौर पर नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर चेकिंग करने के निर्देश भी अधिकारियों की ओर से संबंधित थानों को दिये गये हैं। इस बीच पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में पिरामिड होटल, भागीरथी रिजॉर्ट, ॠषि गेस्ट हाउस की चेकिंग की। तीनों जगहों पर सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने तीनों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला।
देर रात तक चला काम
अस्त-व्यस्त पड़े परेड ग्राउंड को जनसभा करने लायक बनाने के लिए विभिन्न विभाग लगातार जुटे हुए हैं। स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान और अन्य विभागों के कर्मचारी देर रात तक काम पर जुटे रहे। इन विभागों के सीनियर ऑफिसर भी लगातार परेड ग्राउंड में जमे हुए हैं।
dehradun@inext.co.in