-राज्यों की पुलिस आपस में करेंगे कोऑर्डिनेशन, एक-दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में निभाएंगे भूमिका
देहरादून, 10 मार्च (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस भी अपनी पूरी तैयारियों पर जुट गई है। इसी क्रम में सैटरडे को एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर उत्तराखंड एपी अंशुमान ने चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय सीमाओं के जिलों से लगे यूपी व हिमाचल के अधिकारियों व प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के प्रभारियों के साथ बैठक की।
बॉर्डर स्टेट्स के बीच रहेगा कोऑर्डिनेशन
अपने संबोधन में एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर उत्तराखंड ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन और बॉर्डर स्टेट्स के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन करने के लिए इस बैठक का आयेाजन किया गया है। चुनाव के दौरान हम सभी राज्यों की पुलिस आपस में कोऑर्डिनेशन व एक-दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करायेंगे।
सीसीटीवी कैमरों पर जोर
डीआईजी क्राइम व लॉ-एंड-ऑर्डर पी। रेणुका देवी की ओर से इस बावत पे्रजेंटेशन दिया गया। जिसमें उत्तराखंड के बॉर्डर स्टेट्स के साथ लगी सीमा की जानकारी देते हुए उन्होंने बॉर्डर चेक पोस्ट, फोर्स तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, सेंसेटिव रूट्स को लेकर स्टेट की पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन पर जोर दिया।
तीन राज्यों के बीच हुआ मंथन
-सभी सीमावर्ती जिले के प्रभारी लगातार आपस में कोऑर्डिनेशन बनाए रखेंगे।
-जनपद, थाना व चेकपोस्ट लेवल पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपस में कनेक्ट रहेंगे।
-अंतरराज्यीय बैरियर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व 24 घंटे ज्वाइंट चेकिंग पर फैसला।
-आपस में पुलिस के कोऑर्डिनेशन से फोर्स की तैनाती सहित सूचनाओं को आदान-प्रदान पर भी सहमति।
-बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट में क्राइम व असामाजिक तत्व, जो चुनावी प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं, पर भी इनफॉर्मेशन शेयर होगी।
-ऐसे लोगों के लिए पर कड़ी कार्रवाई के लिए आपस में पुलिस एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
बॉक्स
शस्त्र व कैश पर बनेगी ज्वाइंट स्ट्रेटजी
बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध मादक पदार्थ, शराब, शस्त्र व कैश की तस्करी को रोकने के लिये सभी बॉर्डर स्टेट आपस में स्ट्रेटजी तैयार करेंगे। इस के अलावा निर्वाचन के दौरान सांप्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर अलर्टनेस रखने व सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के लोगों की हरकतों पर पैनी निगाह रखने पर भी सहमति बनी।
ड्रोन से की जाएगी पेट्रोलिंग
बॉर्डर एरिया पर ऐसे स्थान, जहां पर वाहन या फिर पैदल पेट्रोलिंग संभव नहीं है। वहां पर ड्रोन के माध्यम से संयुक्त निगरानी रखी जाएगी। वन विभाग से समन्वय कर सीमावर्ती वन क्षेत्रों में भी संयुक्त पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया गया।
सोशल मीडिया पर भी नजर
तीनों राज्यों के बीच हुई बैठक में सहमति बनी कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर भी सतर्कता रहेगी। अफवाहों, कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाली सूचनाओं को समय पर आपस में एक्सचेंज किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधिकारियों के बीच ये भी सहमति बनी कि सीमावर्ती राज्यों पर थाने लेवल पर बॉर्डर मीटिंग आयोजित कर आपस में क्राइम व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को आदान-प्रदान किया जाएगा।
वांटेड क्रिमिनल्स पर रही नजर
बैठक में अभिताभ यश एडीजी लॉ-एन-ऑर्डर यूपी, डीके ठाकुर एडीजी मेरठ परिक्षेत्र, पीसी मीना एडीजी बरेली परिक्षेत्र, कृष्ण कुमार वीके आईजी पुलिस दूर संचार, नीलेश आनंद भरणे के अलावा सहारनपुर, सिरमौर हिमाचल के पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल रहे। बैठक के बाद एडीजी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी प्रभारियों व सेनानायकों के साथ वीसी के जरिए बैठक ली। निर्देश दिए कि चुनाव की घोषणा के बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है, तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
dehradun@inext.co.in