देहरादून ब्यूरो। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने थाना क्षेत्र मैं स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। थाना इंचार्ज शिशुपाल राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रुद्राक्ष और लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र स्टाफ और वहां भर्ती युवकों से बातचीत की। पुलिस ने यह जानने की भी कोशिश की कि इन केन्द्रों में नशा छुड़वाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में रहने और खाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।

किया गया अवेयर
पुलिस के अनुसार रुद्राक्ष में 12 युवक और लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र में 35 युवक भर्ती हैं। उन्हें नशे से दूर रहने के के लिए प्रोत्साहित किया गया। नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। इंस्पेक्शन में रुद्राक्ष में साफ-सफाई, रहन-सहन, खाने, सुरक्षा, सीसीटीवी आदि सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्थाएं नहीं मिली। यहां कैपेसिटी से ज्यादा युवक भर्ती किये गये हैं। इस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें अन्यथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी हिदायत दी गई कि जहां पर नशा मुक्ति केंद्र संचालित है वहां पर आस-पड़ोस सभी लोग परिवार सहित निवास करते हैं, आसपास के लोगों को भी नशा मुक्ति केंद्र से काफी परेशानी हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भी उक्त स्थान नशा मुक्ति केंद्र के लिए सही नहीं है। संचालक ने बताया कि कि वह तुरंत उक्त नशा मुक्ति केंद्र को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट कर देगा। भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी।