देहरादून (ब्यूरो)।
दरअसल, वर्तमान में वर्ल्डफेम चारधाम यात्रा के साथ पर्यटन सीजन भी चल रहा है। पुलिस ने तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रही। इसके लिए ऑपरेशन मर्यादा नाम से स्पेशल कैंपेन की शुरुआत की है। 29 अप्रैल से इसका आगाज किया गया, लेकिन पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ट्यूजडे को भी पुलिस ने क्लमेंट टाउन क्षेत्र से रात में शराब पीकर गाड़ियों में ऊंची आवाज में डीजे बजा कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी शिशुपाल राणा के अनुसार देर रात क्लेमेंट टाउन इलाके में रात को सूचना मिली कि गाड़ियों में म्यूजिक की धुनों के बीच शोर-शराबा व हुड़दंग हो रहा है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर मौके पर दबोचा। ऐसे आरोपियों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत 20 लोगों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर के साथ 3 बुलेट मोटरसाइकिल को मोडिफाइड साइलेंसर लगाने के आरोप में सीज किया गया।

रायपुर में 8 मई को 16 किए थे अरेस्ट
ऑपरेशन मर्यादा के तहत बीते 8 मई मंडे को रायपुर पुलिस ने क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन चलाया था। इसके तहत तमाम इलाकों से 16 आरोपियों को अरेस्ट किया गया था। जबकि, 58 आरोपियों का चालान किया गया था और उनसे 14500 रुपए का जुर्माना वसूला था। इस प्रकार से पुलिस तमाम क्षेत्रों में ऑपरेशन मर्यादा के तहत नजर बनाए हुए है।

दूसरे नंबर पर राजधानी दून
पुलिस के ऑपरेशन मर्यादा कैंपेन के तहत दून कार्रवाई के मामले में दून दूसरे नंबर पर है। 8 मई तक आंकड़ों पर गौर करें तो पहले पर हरिद्वार है। जबकि, दूसरे पायदान पर देहरादून जिला है। दून में अब तक इस कैंपेन के तहत 805 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जबकि अकेले 10 दिनों के दौरान 43 लोगों को गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं, इस कैंपेन के तहत पहाड़ी जिले सेफ बताए गए हैं।

नकली पैरेंट्स बताकर झांसा
ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस जिन युवाओं को पकड़ रही है। बदले में उनके पैरेंट्स को भी उनके बच्चों को असलियत जानने के लिए बुला रही है। हालांकि, कई पैरेंट्स दूर होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे युवा अपने पैरेंट्स से पुलिस की बात करवाने की बात कर रहे हैं। लेकिन, वे अपने नकली पैरेंट्स बनवाकर पुलिस तक को गुमराह कर रहे हैं। क्लेमेंट टाउन पुलिस के सामने कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं।