- मंडे को रायपुर पुलिस ने चलाया कैंपेन, 16 किए अरेस्ट, 58 का काटा चालान
- कार्रवाई में हरिद्वार सबसे आगे, दून दूसरे नंबर पर, उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर
देहरादून, 7 मई (ब्यूरो)। एसएसपी दून के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर शराब पीने वालों, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर एसपी सिटी व सीओ रायपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर ने स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए टीम गठित कर पर्यटक स्थल मालदेवता में ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की। टीम की ओर से टूरिस्ट प्लेस मालदेवता में सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा व सौंग नदी मे अभियान चलाकर कर प्रभावी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान सौंग नदी में शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करते कई लोग मिले। इस दौरान सौंग नदी में 16 लोग अरेस्ट किए गए। वहीं, 58 लोगों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 14500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सभी ने अपनी गलती मानी। इस दौरान सभी से ऐसी पुनरावृत्ति न करने की नसीहत भी दी गई। वहीं, इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा भी की। बताया गया है कि पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा।
मालदेवता में इन स्थानों पर हुई चेकिंग
-सार्वजनिक स्थान
-रेस्टोरेंट
-होटल
-ढाबे
-सौंग नदी क्षेत्र
दून में पुलिस के रडार पर ये स्थल
-सहस्रधारा
-मसूरी रोड
-राजपुर रोड
-बिष्ट गांव
-गुच्चूपानी
-टपकेश्वर क्षेत्र
-सौंग नदी क्षेत्र
जिला---एफआईआर--गिरफ्तारियां--जुर्माना
उत्तरकाशी--46--0--10300
टिहरी--315--2--61480
चमोली--35---2--6800
रुदप्रयाग--13---0--2450
पौड़ी--364---5--68030
दून--805---23--208800
हरिद्वार--1293--75--352000
अल्मोड़ा--157--3--39850
बागेश्वर--155---0--29120
चंपावत--167---6--47150
पिथौरागढ़--370--10--97350
नैनीताल--167--0--47300
यूएसनगर--286--25--77750
जीआरपी--178---1--11480
एक नजर
-अभियान शुरू हुए कुल दिन --10
-कुल एफआईआर दर्ज--4350
-कुल गिरफ्तारियां--152
-कुल वसूला गया शुल्क--1059860
पुलिस हर रोज कर रही कार्रवाई
पुलिस ने तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रही। इसके लिए ऑपरेशन मर्यादा नाम से स्पेशल कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत तीर्थस्थलों व गंगा किनारों पर हुड़दंग करने के साथ मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर पुलिस एक्शन कर रही है। इसकी शुरुआत बीती 29 अप्रैल से की गई। इसको लेकर हर रोज पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दून दूसरे पर, नंबर वन पर हरिद्वार
पुलिस के इस कैंपेन के तहत दून पूरे स्टेट में दूसरे नंबर पर है। आंकड़ों के मुताबिक पहले नंबर पर हरिद्वार है। जबकि, दूसरे पायदान पर देहरादून जिला है। दून जिले में जहां 805 एफआईआर दर्ज हुई, वहीं, 10 दिनों में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ऐसे ही 208800 का जुर्माना भी लिया गया।
पहाड़ी जिलों में स्थिति बेहतर
आंकड़ों के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व पौड़ी जिले सेफ रहे हैं। जहां एफआआई तो दर्ज हुई हैं। लेकिन, गिरफ्तारियां नहीं हुई। केवल टिहरी, चमोली व अल्मोड़ा में करीब सात गिरफ्तारियां हुई। पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा हरिद्वार, दून, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर में गिरफ्तारियों के साथ एफआईआर दर्ज और जुर्माना वसूला गया।