देहरादून (ब्यूरो)। पीएनजीआरबी के सदस्य राजेंद्र सिंह और गेल इंडिया के सीईओ रमन चड्ढा ने कहा कि पीएनजी के नेटवर्क में विस्तार के साथ नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की दिशा में गंभीरता से काम किया जा रहा है। प्रमुख चार शहरों के बाद अब उत्तराखंड के 100 प्रतिशत क्षेत्र व 100 प्रतिशत आबादी को पीएनजी नेटवर्क का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। पीएनजी के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अधिकृत संस्थाओं का चयन किया जा चुका है।
देश के 298 जिलों में नेटवर्क बनेगा
इसके अलावा 23 राज्यों के 298 जिलों में नेटवर्क स्थापित करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इसके तहत देश की 51 प्रतिशत आबादी और 42 प्रतिशत क्षेत्र को लाभ मिलेगा। इसके लिए 41 संस्थाओं से 631 बोलियां प्राप्त की गई हैं। काम पूरा हो जाने के बाद 4.23 करोड़ पीएनजी कनेक्शन मिलेंगे और आठ हजार से अधिक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।