देहरादून, (ब्यूरो): अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर डे के अवसर नगर निगम ने स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को सफाई के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ लेकर अपने आस-पास के वातावरण को गंदगी से बचाने के लिए सफाई के लिए जन जागरुकता का संकल्प लिया। सफाई अभियान में शामिल हुए शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व रायपुर विधायक ने हर नागरिक से साफ-सफाई की अपील की है।

पर्यावरण अनमोल धरोहर
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन का सबसे अनमोल धरोहर है। स्वच्छ पर्यावरण मानव के साथ-साथ पशु-पक्षी एवं सभी जीवों के स्वस्थ रहने का आधार है। हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। बाद में वार्ड में सघन फागिंग और लार्वा नामक दवा का छिडक़ाव भी किया गया। इसके अलावा नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इन स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम
- राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, अजबपुर।
- लक्ष्मण भारतीय विद्यालय, करनपुर।
-सैनिक कालोनी, मोथरोवाला।
-रिस्पना फ्लाई ओवर, देहरादून।

खुले में कूड़ा न फेंकने की अपील
कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मौजूद जन समूह को कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमें प्रकृति से संतुलित व्यवहार करने की जरूरत हैै। हमें अपने आस-पास की धरा को स्वच्छ रखने के साथ-साथ नदी-नालों आदि की सफाई को भी सुधारना है। उन्होनें बच्चों से अपील की कि वह अपने जीवन में संकल्प लें कि वह कभी भी खुले में एवं नदी में कूड़ा नहीं फेंकेंगे और न ही कभी जलाएगें।

dehradun@inext.co.in