देहरादून (ब्यूरो)। सैटरडे को सेलाकुई क्षेत्र में नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई। थाना पुलिस ने 4 पैडलर्स को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34.29 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत बाजार में 2 लाख रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। आरोपियों से पुलिस ने एक मारुति जेन कार और 4260 रुपये कैश भी बरामद किये। सेलाकुई पुलिस के अनुसार बीती रात राजा रोड पर एक संदिग्ध मारुति जेन कार को पुलिस ने चेकिंग के रोका। कार में 4 लोग सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास 34.29 ग्राम स्मैक और 4260 रुपये कैश मिले। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में मोहम्मद सैफ, (24), मोहम्मद सोहेल (20) और साहिल (20) पीलीभीत यूपी के रहने वाले हैं और फिलहाल सेलाकुई में रह रहे हैं। एक अन्य आरोपी आदित्य (26) विकासनगर कर रहने वाला है।
सहसपुर में एक गिरफ्तार
थाना सहसपुर पुलिस ने भी 10.29 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह बाइक पर स्मैक सप्लाई करने जा रहा था। सहसपुर पुलिस टीम ने बीती रात जिला पंचायत बैरियर सहारनपुर रोड बाइक पर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को लेकर तलाश ली तो उसके पास 10.29 ग्राम स्मैक मिली। हारुन मोहम्मद (38), निवासी जंगलात रोड थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीसी और अन्य धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं।
वसंत विहार में भी पकड़ा नशा
थाना वसंत विहार पुलिस ने भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद की। बीती रात पुलिस ने पीर की मढी से कांवली की तरफ जाने वाले रास्ते से राजकुमार सिंह पुत्र स्व। विजय सिंह, निवासी कन्हैया चौक, शास्त्री नगर खाला से पूछताछ की। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। राजकुमार ने बताया कि वह सस्ते दाम में बरेली से स्मैक खरीद कर लाता है और देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़कों को ज्यादा कीमत पर बेचता है। उसके खिलाफ पहले से थाना वसंत विहार और डालनवाला में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
रायपुर में मिली चरस
रायपुर थाना पुलिस ने भी नशा तस्करी के आरोप के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 610 ग्राम चरस बरामद की गई। बालावाला चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शांति विहार पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते से गणेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पाली थाना बड़कोट उत्तरकाशी के पास से 610 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह सस्ते दामों में उत्तरकाशी के अलग-अलग जगहों से चरस खरीद कर लाता है और देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़कों को ज्यादा कीमत पर बेचता है।