-पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने लाभांश से 5 करोड़ रुपये का चेक सीएम धामी को सौंपा
देहरादून (ब्यूरो): पिटकुल के प्रबंध निदेशकपीसी ध्यानी ने लाभांश से 5 करोड़ रुपये का चेक सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। एमडी ने बताया कि निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 373 करोड़ रूपये अर्जित किए। टैक्स के बाद 43.52 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया। बाकी पैसे विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।
220 केवी की एचटी लाइन शुरू
इस दौरान एमडी पीसी ध्यानी ने सीएम को अवगत कराया कि 220 केवी की व्यासी-देहरादून लाइन को ऊर्जीकृत किया गया, जिससे 120 मेगावाट व्यासी जल विद्युत परियोजना से विद्युत निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हुई। पिटकुल ने 132 केवी सब स्टेशन पदार्था एवं उससे संबंधित पारेषण लाइन का भी निर्माण पूरा कर परियोजनाओं को ऊर्जीकृत किया गया।
650 करोड़ की योजनाएं जल्द होंगी पूरी
पिटकुल वर्तमान में लगभग 650 करोड़ के पूंजीगत निर्माण कार्यों को तेजी के साथ कर रहा है, जिसमें से अधिकांश कार्य वित्तीय वर्ष 2022-2023 में पूर्ण कर लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने पर पिटकुल अगले साल 2021-2022 की तुलना में अधिक लाभ अर्जित करने की उम्मीद है। इसलिए अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार को पिटकुल दोगुना लाभांश देने का टारगेट रखा गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में सुदृढ़ होगी बिजली
निगम में उत्तराखंड इंटीग्रेटेड ट्रांसमिशन परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। एमडी ध्यानी ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में विद्युत ट्रांसमिशन सिस्टम का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित होगा एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति में भी सुधार होगा। बताया कि विशिष्ट ट्रांसमिशन परियोजना के डेवलप होने वाले ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से भविष्य में एनटीपीसी की 520 मेगावॉट तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना और टीएचडीसी के 444 मेगावॉट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं की विद्युत निकासी सुनिश्चित होगी। हाल ही में इन ट्रांसमिशन परियोजनाओं से होने वाली आय को सुनिश्चित करने के लिए पिटकुल त्रिपक्षीय एलटीए अनुबंध सीटीयूआईएल और उत्तर भारत के राज्यों के साथ हस्ताक्षरित किए हैं।
ओपीजीडब्ल्यू सिस्टम का होगा विस्तार
पिटकुल एमडी ने अवगत कराया कि ट्रांसमिशन लाइनों पर अर्थवायर के स्थान पर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (ओपीजीडब्ल्यू) बिछाई जा रही है। ओपीजीडब्लयू के व्यवसायिक उपयोग के लिये पावर ग्रिड के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित किये गये हैं। ओपीजीडब्ल्यू सिस्टम का विस्तार राज्य के सभी जनपदों में होगा, जिससे आने वाले समय में संचार व्यवस्था के सुद्ढ़ीकरण में बड़ा सहयोग मिलेगा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान एमडी पीसी ध्यानी के अलावा निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, जीएम वित्त एसके तोमर, जीएम मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल, चीफ इंजीनियर ईला पंत, अनुपम शर्मा, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता एसपी आर्य, पंकज कुमार, नीरज पाठक, संतोष कुमार, ललित कुमार, मन्त राम और राजकुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पिटकुल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में साढ़े 43 करोड़ का मुनाफा कमाया। अगले वर्ष अधिक लाभ अर्जित करने के साथ ही सरकार को दोगुना लाभांश देने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि पिटकुल निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने में कामयाबी हासिल करेगा।
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकुल
DEHRADUN@gmail.co.in