देहरादून (ब्यूरो)। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। बुधवार को भी दिनभर ज्यादातर इलाकों में बादल मंडराते रहे। दोपहर बाद पर्वतीय इलाकों में काले बादल छा गए। कहीं-कहीं तेज हवाओं के चलते नुकसान भी हुआ। उत्तरकाशी जिले में बीते रोज अंधड़ से एक मकान की छत उड़ गई। चारधाम में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। केदारनाथ में तेज बौछारें दुश्वारियां बढ़ा रही हैं। उधर, कुमाऊं में पर्वतीय जिलों में हल्के बादल और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से राहत बनी रही। दोपहर बाद हल्द्वानी व आसपास जोरदार बारिश से उमस से राहत मिली। मुनस्यारी व धारचूला सीमांत क्षेत्र में लगातार बारिश होने से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस हो रही है।


ऐसा रहेगा आज का मौसम
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।