-आरटीओ में 21 नम्बर काउंटर पर कर सकेंगे हर तरह के डॉक्यूमेंट अपलोड
-लाइसेंस संबधी डॉक्यूमेंट अपलोड करने से लेकर फीस जमा करने की मिलेगी सुविधा
देहरादून, 29 मार्च (ब्यूरो)।
पब्लिक को ठगी व फ्रॉड से बचाने के परिवहन विभाग के प्रयास पर ऑफिस के बाहर बने सीएससी पलीता लगाने पर जुटे है। जिससे आरटीओ में लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) राह भटकाते हुए पैसे वसूलने के रास्ते तैयार कर रहें। मामला तब खुला जब एक दून निवासी फरमान अली लाइसेंस के गलत डॉक्यूमेंट अपलोड होने से विकासनगर से धक्के खाकर दून आरटीओ पहुंच अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।
ये मामला
राजपुर रोड स्थित आरटीओ ऑफिस में कुछ दिन पूर्व टू व्हीलर लाइसेंस बनवाने के लिए फरमान अली पहुंचे। उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने थे। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जिस पर सीएससी प्रभारी ने उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए विकासनगर भेजने का दावा करते हुए आसानी से लाइसेंस बनवाने का दावा किया। इसके एवज में 3200 रुपये का खर्च बताया। जिस पर फरमान अली ने उन्हें पूरे पैसे देते हुए डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने को कहा। जिसके बाद सीएससी प्रभारी ने उन्हें बायोमेट्रिक करने व टेस्ट के लिए उन्हें डॉक्यूमेंट के साथ विकासनगर भेजा। जबकि, आरटीओ में टू-व्हीलर लाइसेंस के लिए कुल खर्च 800 रुपये का आता है।
21 नंबर काउंटर पर सुविधा शुरू
आरटीओ अधिकारी के अनुसार ऑफिस कैंपस में ही 21 नम्बर काउंटर में सीएससी से सबंधित सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। यहां एक कर्मचारी ऑफिस आवर में मौजूद रहेगा। किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने समेत फीस जमा करने व स्लॉट बुक करने में संबंधित व्यक्ति की सहायता करेंगे। जिससे संबंधित व्यक्ति का कोई गलत फायदा न उठा सके। इसके अलावा टैक्स व अन्य दूसरे काम के लिए भी कोई भी व्यक्ति 21 नंबर काउंटर से मदद ले सकते हैं।
वर्जन -:
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित सीएससी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पब्लिक को भी चाहिए कि वे या तो ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करें। जो अपलोड नहीं कर पा रहे वे आरटीओ के काउंटर नम्बर 21 में लाइसेंस संबंधित डॉक्यूमेंटेशन करवा सकते हैं।
सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन देहरादून