- लंबी छुट्टी के चलते घूमने निकले पर्यटकों को करना पड़ा जाम का सामना
- पर्यटन सीजन के लिए पुलिस-प्रशासन की अधूरी तैयारियों पर उठे सवाल
देहरादून (ब्यूरो): सहस्रधारा, गुच्चूपानी से लेकर लच्छीवाला और आसन बैराज समेत कई पर्यटक स्थलों पर पब्लिक का हुजूम उमड़ पड़ा। दो दिन जाम के बाद राहत मिलने के बजाय संडे को भी कई सड़कें जमा के कारण फुल रही। बड़ी संख्या में वाहनों के सड़कों पर आने से जगह-जगह पर जाम लग गया। इस दौरान पुलिस की ट्रैफिक को लेकर की गई कसरत की पोल खुल गई। पुलिस को जाम खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। वाहनों की लंबी कतारे लगने से पुलिस विभाग के दावों और इंतजाम धरे के धरे रह गए। लोग दिनभर जाम से जूझते रहे। शहर ही नहीं सुबह से ही पहाड़ों की रानी मसूरी में कई किमी। का जाम लगा रहा। तीर्थनगरी ऋषिकेश का भी यही हाल रहा। दिनभर जाम के बाद शाम को ट्रैफिक से कुछ राहत मिल पाई।
आज मॉनिंग से रहा भीड़-भड़ाका
छुट्टी का आज आखिरी दिन था। इसलिए सुबह से ही पर्यटक स्थलों पर पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर तक आधे से ज्यादा पर्यटक लौट गए थे, जिससे शाम को टै्रफिक से राहत मिल पाई। गुच्चूपानी में रेवर्स केव का आनंद लेने आए पर्यटकों को जाम में फंसने से निराश होकर लौटना पड़ा। यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं थी। दो दिन की फजीहत के बाद भी तीसरे दिन लोगों को अव्यवस्थाओं का शिकार होना पड़ा। पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से परेशानियों से और दो-चार होना पड़ा।
पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था
टूरिजस्ट प्लेसों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से पर्यटकों को वाहन खड़ा करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई टूरिस्ट इस बात से नाराज थे कि सीजन शुरू हो गया है और अभी तक पुलिस-प्रशासन की ओर से वाहन पार्किंग की व्यवस्था के सुदृढ़ इंतजाम नहीं किए गए हैं। गुच्चूपानी की सडृक पर वाहनों को लेकर कई लोग आपस में उलझ गए।
आधा समय जाम में बीता
पर्यटकों का कहना है कि उनका आधा समय सड़कों पर जाम में फंसने से कट गया। वह एक-दो घंटा भी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं ठहर पाए। जाम के चलते कई पर्यटक आधे रास्ते से ही घट लौट आए। यह स्थिति तब है जब अभी चारधाम यात्रा शुरू नहीं हुई है। पर्यटन सीजन पीक पर आने के दौरान स्थिति को कैसे संभाला जाएगा, इस पर ठोस कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है।
मसूरी से लेकर ऋषिकेश तक फुल
जाम के चलते दून ही नहीं मसूरी से लेकर ऋषिकेश तक सड़कें फुल रही। सड़क जाम को लेकर कहीं भी पुलिस अलर्ट नहीं थी। कई जगहों पर पुलिस तैनात नहीं थी। मसूरी में पार्किंग की समस्या के चलते पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैम्टी फॉल में संडे को भी भारी भीड़ उमड़ी। मसूरी में पैदल चलने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
इंटरनल मार्गों पर भी फंसे लोग
ऋषिकेश में इंद्रमणी बडोनी चौक से बड़ी संख्या में वाहन शहर में घुसे। पुलिस-प्रशासन की ओर से देहराूदन रोड यात्रा बस अड्डा तिराहा से इन्हें डायवर्ट कर चंद्रभागा पुल पर निकाला गया। बाहर से आने वाले चालक शॉटकट ढूंढ रहे थे, जिससे शहर के इंटरनल मार्गों पर भी जाम रहा। श्यामपुर की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी तिराह से हीरालाल मार्ग, रेलवे स्टेशन से निकाला गया। इस कारण देहरादून मार्ग और चंद्रभागा पुल पर दिनभर जाम लगा रहा।
dehradun@inext.co.in