- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम् द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया करियर पाथ-वे

देहरादून (ब्यूरो): ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम के डायरेक्टर ऑफ एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने कहीं। वह ट्यूजडे को अमृता विश्व विद्यापीठम्् और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित करियर पाथ-वे में शामिल सैकड़ों स्टूडेंट्स को एड्रेस कर रहे थे। दो दिवसीय इस सेमिनार में क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट्स शामिल हुए। अमृता विश्व विद्यापीठम् से आए कॅरियर काउंसलर इंजीनियर आदित्य गोयल ने स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स दिए। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम मं ऑर्गेनाइज हुए करियर पाथवे सेमिनार के दो सेशन में ट्यूजडे को 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। सेशन के आखिरी में बच्चों ने ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली।

इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट
देहरादून वल्र्ड स्कूल
डीपीएस पब्लिक स्कूल
माउंट लिट्रा जी स्कूल
एसजीआरआर सहस्रधारा
रेडिएंट पब्लिक स्कूल
एसजीआरआर विंदाल
गैलेक्सी इंटरनेशनल
दून वल्र्ड स्कूल

लकी ड्रॉ निकाले गए
सेमिनार के दोनों सेशंस में आए सभी टीचर्स को सम्मानित किया गया। दोनों सेशन में स्टूडेंट्स के लिए लकी ड्रॉ निकाल कर उन्हें अट्रैक्टिव गिफ्ट्स दिए गए।

दोनों सेशंस के लकी ड्रॉ विनर्स
सौरभ
ईश्री
सुरेश
नेहा
सूरज
रौनक

आज भी होगा सेमिनार
अमृता विश्व विद्यापीठम् और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होने वाले दूसरे दिन का सेमिनार वेडनसडे को भी दो सेशन में आयोजित किया जाएगा।

मजबूत इरादे पहुंचाते हैं मंजिल तक
सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौरी कुटप्पा ने कहा कि किसी काम को करने के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना जरूरी है। बगैर सेल्फ कॉन्फिडेंस के मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति शुरुआत में किसी चीज को पाना चाहता है, लेकिन धीरे-धीरे उसका हौसला टूटने लगता है। उसका मन बदल जाता है। ऐसा कमजोर इच्छा शक्ति के कारण होता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको किसी भी काम को करने में जब भी कोई असुविधा हो तो यह सोचकर खुद को प्रेरित करें कि इससे आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। यही भावना आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगी।

नई टेक्नोलॉजी से कराया रूबरू
बच्चों के साथ इंटरेक्ट करते हुए उन्हें लाइफ में आगे बढऩे के लिए इंस्पायर करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर इंजीनियर आदित्य गोयल ने बताया कि लाइफ में सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए, जिससे कि उसे अचीव करने के लिए आप पहले से प्रिपेयर हो सके। उन्होंने बच्चों सेे मोबाइल और इंटरनेट के माध्मय से ईजाद की जा रही न्यू टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारियां शेयर कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह इंजीनियरिंग के सहारे देश दुनिया की सख्शियतों ने बुलंदियों पर सफलता के परचम लहराए हैं। साथ ही स्टैंड अप कॉमेडियन, फैंस यूट्यूबर का उदाहरण देकर उन्होंने बताया कि सबसे अलग फील्ड में भी अपना करियर बनाया जा सकता है। इसके लिए अपने गोल को समझने की जरूरत है। सेशन के बीच उन्होंने बच्चों से ट्रिकी सवाल भी पूछे और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

अमृता यूनिवर्सिटी एक नजर में
एनआईआरएफ रैंकिंग 4
प्राइवेट यूनिवर्सिटी रैंकिंग 1
नैक एक्रीडेएशन ए

12वीं के बाद बच्चों में करियर और आगे की पढ़ाई को लेकर कंफ्यूजन रहता है। इस तरह के सेमिनार अटैंड करने से बच्चों में कॉन्फिडेंस आता है।
महेश गुसांई, टीचर

करियर पाथ-वे में मिले टिप्स बच्चों के करियर के लिए उपयोगी होंगे। बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला। बच्चे कार्यक्रम से काफी मोटिवेट हुए।
शिल्पी ड्यूडी, टीचर

सेमिनार अयोजित करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का थैंक्स। इसमें करियर के बारे में काफी जानकारी मिली, जो स्टूडेंट्स के लिए काफी हेल्पफुल थी।
सिमरन भदोला, स्टूडेंट

स्टूडेंट्स के ब्राइट फ्यूचर के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। एक्सपट्र्स ने कई ऐसी जानकारियां दीं, जिनके बारे में पहले पता ही नहीं था।
अमृता राणा, स्टूडेंट

काउंसलर से फ्यूचर सेलेक्शन के बारे में अच्छी जानकारी मिली। स्कूली बच्चों को यहां जो कुछ सीखने को मिला उसका महत्व फ्यूचर के लिए बहुत बड़ा है।
कृतिका मैठाणी, स्टूडेंट

करियर पाथ-वे सेमिनार में मुझे बहुत कुछ सीखने, जानने को मिला। मैं सेमिनार में शामिल होकर बेहद उत्साहित हूं। लगातार अपग्रेड रहने की अहमियत भी अच्छी लगी।
विभूषित नवानी, स्टूडेंट