देहरादून (ब्यूरो) निवार्चन आयोग की ओर से मतदान केन्द्रों पर सेल्फी जोन बनाए गए थे, जिसका युवाओं ने जमकर यूज किया। वोट डालने के बाद वे सेल्फी जोन में फोटो लेते दिखे। युवा वोटर्स ने कहा कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैैं। वे अपने अधिकार और कर्तव्य समझते हैैं और वोट की कीमत को जानते हैैं।

युवाओं में उत्साह
चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। घोरण में बने मतदान केन्द्र में सुबह 6:30 बजे ही कई युवा पहुंच गए। यहीं हाल नागल हटनाला, सालावाला, चन्द्रबनी, मोती बाजार समेत हाथीबड़कला और कैंट के बूथों में भी यही हाल रहा। वोटर सुबह पहले मतदान के लिए केन्द्र पर पहुंच गए ताकि वे बूथ में सबसे पहले वोटर बनें। सबसे ज्यादा उत्साहित वह मतदाता रहे जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। मतदान केन्द्र से बाहर आने वाले इन युवाओं के चेहरे पर इसकी खुशी साफ झलक रही थी। ऐसा लगा कि आज उन्होंने कोई बड़ा काम किया हो।

पहला वोट देकर जताई खुशी
पहली बार अपने वोट का प्रयोग करने वाले युवा बहुत उत्साहित दिखे। क्योंकि पहली बार किसी प्रत्याशी को चुनने का मौका उन्हें मिल रहा था। उनके अपने मुद्दे थे, अपनी उम्मीदें थीं। जांच परख कर ही उन्होंने अपना सांसद चुना।

मतदान केंद्र तक मॉर्निंग वॉक
नांगल हटनाला में सुबह 6 बजे से ही कई सीनियर सिटीजन वोट करने पहुंच गए। दरअसल कई सीनियर सिटीजन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचे। ऐसे में वे 6 बजे ही पहुंच गए। युवाओं में सबसे पहले वोट करने की होड़ दिखी।

dehradun@inext.co.in