देहरादून (ब्यूरो) स्वास्थ्य सचिव डॉ। आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और जनता को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए हॉस्पिटल्स को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। सरकारी हॉस्पिटलों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा, सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा। जिससे सभी कर्मचारी मतदान भी कर सकें।
सभी पोलिंग पार्टियां रवाना
एसीईओ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं। अभी तक 9 हजार 500 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल तक पहुंच चुकी हैं। जिनका क्रम देर शाम तक जारी रहा।
वोटिंग पर एक नजर
-सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान।
-मतदान शुरू होने से पहले सभी पोलिंग पार्टियां करेंगी मॉक पोल।
-सभी पोलिंग पार्टियां वोटिंग शुरू होने की पहले देंगी सूचना।
-उसके बाद हर दो घंटे में मतदान की सूचनाएं दी जाएंगी।
सीईओ ने ली विभागों की बैठक
स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने आवश्यक सेवा से जुड़े सभी विभागों व एजेंसियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वोटिंग के दिन बिजली, हेल्थ व पीडब्ल्यूडी से जुड़े कार्मिकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा, मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक सभी हॉस्पिटलों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहे। कहा, बिजली व पानी आपूर्ति से जुड़े संबंधित विभाग सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों, संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड या अन्य किसी भी बाधा को देखते हुए अलर्ट मोड पर रखा जाए। वहीं, सीईओ ने सचिवालय में स्टेट लेवल सेंट्रेलाइज्ड इलेक्शन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वेबकास्टिंग सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम से लोकेशन का जायजा लिया। स्कूल जूनियर साइड राजपुर रोड पर करेंगे।
dehradun@inext.co.in